28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर के सितम से सब बेहाल

ठंड का प्रकोप . कुहासे व बदली के कारण नहीं दिखी धूप, लोग रहे परेशान ठंड से बचने के िलए लोग कुछ इस तरह ले रहे अलाव का सहारा. सूर्य के दीदार को तरसते रहे लोग जहानाबाद : जिले में मौसम में आयी नमी व कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो […]

ठंड का प्रकोप . कुहासे व बदली के कारण नहीं दिखी धूप, लोग रहे परेशान

ठंड से बचने के िलए लोग कुछ इस तरह ले रहे अलाव का सहारा.
सूर्य के दीदार को तरसते रहे लोग
जहानाबाद : जिले में मौसम में आयी नमी व कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ठंड का असर आमलोगों के जीवन पर पड़ रहा है. शीतलहर के कारण लोगों का दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी है . कुहासे के कारण समय व दिन कब गुजर जा रहा है, यह लोगों को पता नहीं चल पा रहा है. शीतलहर से हर व्यक्ति घर से निकलने से परहेज कर रहा है. शीतलहर के सितम ने लोगों पर इस कदर कहर बरपाया है कि सब लोग बेहाल दिख रहे हैं. सोमवार को पूरे दिन लोग सूर्य नारायण के दर्शन को तरसते रहे.
धूप नहीं निकलने के कारण वातावरण पूरे दिन कुहासे की चादर लिपटा रहा.कुहासा इस कदर बना रहा कि लोगों को घर से निकलते ही बर्फीली हवा का एहसास होना शुरू हो जाता है. कनकनी रहने के कारण हर आदमी चादर व जैकेट-स्वेटर पहन कर पूरी तैयारी के साथ घर से बाहर निकले. अधिक ठंड रहने के कारण हर आदमी जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं. सोमवार को कार्यालय में छुट्टी रहने के कारण अधिकतर जगहों पर सन्नाटा पसरा था. कार्यालय में छुट्टी रहने व अधिक ठंड के वजह से देहाती क्षेत्र से कार्यालय में कामकाज निबटाने के लिए आने वाले लोग घरों में आराम करते दिखे. ठंड की वजह से खासकर दोपहिया वाहन चालक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा असर : ठंड व कुहासे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. अधिकतर ट्रेनें कुहासे की वजह से नियत समय पर नहीं पहुंच रही हैं. ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.घर से निकलने वाले परदेसी को ट्रेन के लेट -लतीफ होने की चिंता पहले से ही सताती रहती है.
समय पर नहीं खुल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठान : अत्यधिक ठंड केी वजह से शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान समय पर नहीं खुल पा रहे है. प्रतिष्ठानों पर मौसम की मार साफ-साफ दिख रही है. लेट से दुकानों के खुलने व ग्राहकों की आमद कम होने के कारण व्यवसायियों का कारोबार धीमा पड़ गया.
दुग्ध उत्पादन पर पड़ रहा असर : अत्यधिक ठंड के वजह से दुग्ध उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ठंड व शीतलहर के कारण मवेशियों ने दूध देना कम कर दिया है. ठंड की वजह से हर दुधारू मवेशी को खाने -पीने में आ रही दिक्कत का भी असर दुग्ध उत्पादन पर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें