जहानाबाद सदर : जहानाबाद अरवल मुख्य पथ पर शहर के राजाबाजार में संचालित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मुरलीधर के गेट के समीप सड़क पर नाले का पानी जमा हुआ है. जिसके कारण विद्यालय जाने में स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल गेट के सामने सड़क पर यहां-वहां नाले का पानी जम कर सड़क पर कीचड़ हो गया है. गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. राजाबाजार में सड़क पर जमा नाले का पानी से स्कूली बच्चों के साथ -साथ आम लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. अति व्यस्त मार्ग रहने के कारण दिन भर वहां से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.
बीच सड़क पर नाले के पानी जमा रहने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क पर जमा नाली का पानी लोगों को ठंड के मौसम में भी बरसात की याद ताजा कर देती है. सड़क पर जमा नाली के पानी से होकर बड़े वाहन तो गुजर जाते हैं लेकिन दोपहिया चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ज्ञात हो कि राजाबाजार में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए बाजार समिति मोड़ से लेकर रेलवे पुल तक एनएच द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था. नाला सड़क के दाहिने ओर बना हुआ है. जबकि आवासीय मकान सड़क के दोनों ओर है. दक्षिण छोर पर बना नाला से तो दक्षिण दिशा में रहने वाले लोगों के आवास के पानी का निकासी नाला के द्वारा होती रहती है. पर उतर दिशा की ओर बसे लोगों के घर का पानी सड़क पर ही बहता रहता है. जिसके कारण सड़क पर ही नाले का पानी जमा हो जाता है. जो लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी है.