31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक हिरासत में

घोसी : थाना क्षेत्र के झुनकी-सुकियांवा सड़क मार्ग पर गिंजी गांव के समीप रविवार की देर रात लुटेरों द्वारा कई वाहनों से लूटपाट की गयी थी. सूचना के बाद पुलिस खोजी कुत्तों के साथ घटना स्थल पर पहुंची ताकि लुटेरों को आसानी से ढूंढा जा सके. सोमवार की सुबह घोसी थाने की पुलिस आस-पास के […]

घोसी : थाना क्षेत्र के झुनकी-सुकियांवा सड़क मार्ग पर गिंजी गांव के समीप रविवार की देर रात लुटेरों द्वारा कई वाहनों से लूटपाट की गयी थी. सूचना के बाद पुलिस खोजी कुत्तों के साथ घटना स्थल पर पहुंची ताकि लुटेरों को आसानी से ढूंढा जा सके. सोमवार की सुबह घोसी थाने की पुलिस आस-पास के कई गांवों में खोजी कुत्तों के मदद से पहुंची. जिसके बाद सूत्रों ने बताया कि तिसौर गांव से एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिसके घर तक खोजी कुत्ता पहुंचा था.

फिर बाद में ढोंगरा गांव तक पुलिस टीम लुटेरों को ढूंढ़ने पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है. फिलहाल घटना स्थल के समीप से पुलिस ने करीब 12 जोड़े चप्पल, आरी, चादर, गमछा और मोबाइल जब्त किया है. हिरासत में लिये गये युवक से गहन पूछताछ की जा रही है. लूट के मामले में फरीदपुर गांव निवासी ट्रक चालक चंदन कुमार के बयान पर 10-15 अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बीती रात पांच ट्रक और चार बोलेरो से लूटपाट की गयी है. देर शाम घटनास्थल पर सिविल एसडीओ एवं एसडीपीओ ने भी जाकर घटनास्थल का मुआयना किया.

लुटेरे घटना को अंजाम देने के लिए 20 से 25 की संख्या में आये थे
पांच ट्रक और चार बोलेरो से लूटपाट की घटना, प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें