बैठक करते एंबुलेंस चालक संघ के सदस्य.
Advertisement
हड़ताली 102 एंबुलेंस कर्मियों ने की बैठक
बैठक करते एंबुलेंस चालक संघ के सदस्य. जहानाबाद नगर : विगत कई दिनों से हड़ताल पर गये 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बैठक कर अपनी मांगों पर अड़े रहने का संकल्प दोहराया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि सभी कर्मियों का पूर्व का बकाया वेतन तकरीबन 01 लाख 20 हजार है. फिर से निजी संस्था को दिया […]
जहानाबाद नगर : विगत कई दिनों से हड़ताल पर गये 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बैठक कर अपनी मांगों पर अड़े रहने का संकल्प दोहराया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि सभी कर्मियों का पूर्व का बकाया वेतन तकरीबन 01 लाख 20 हजार है. फिर से निजी संस्था को दिया जा रहा है. बकाया वेतन तथा अन्य मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी
तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताली कर्मियों ने ठेकेदारों को बिहार से भगाने और 60 वर्ष तक कार्य करने का अधिकार देने की मांग की. सदर अस्पताल परिसर में बैठक कर रहे हड़ताली कर्मियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जबरन चाबी जमा करने का फरमान सुनाया गया है. बैठक में चितरंजन मिश्रा, ब्रजेश कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार, प्रभात रंजन, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, मो सेराज आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement