विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे महोत्सव का उदघाटन
वाणावर की वादियों में गूंजेगा तराना
जहानाबाद नगर. प्राचीन वास्तुकला की अमूल्य धरोहर वाणावर पहाड़ी क्षेत्र में वाणावर महोत्सव शनिवार को आयोजित होगा. महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव स्थल पर व्यापक तैयारी की गयी है. वाणावर महोत्सव का उद्घाटन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं विधि विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे.महोत्सव में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद महेंद्र प्रसाद, डाॅ अरुण कुमार, विधायक मुंद्रिका सिंह यादव, सूबेदार दास, संजीव श्याम सिंह, मनोरमा देवी आदि शामिल होंगे.
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय वाणावर महोत्सव में प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनीत सिंह, लोक गायक विजय कुमार सिंह, नीलम सिन्हा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की जायेगी. साथ ही स्थानीय कलाकार शिव कुमार द्वारा भी अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रशासन द्वारा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव में शामिल होने वाले आम-अवाम के लिए बैठने व पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. वहीं दर्शकों को वाणावर पथ पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा मखदुमपुर से वाहन की भी व्यवस्था की गयी है. पुलिस प्रशासन द्वारा महोत्सव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस संबंध में जिला जन संपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह 11 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा.