निर्देश . कानपुर रेल हादसे के बाद पीजी रेल लाइन में पैट्रोलिंग हुई तेज
Advertisement
पटना-गया रेलखंड की बढ़ी निगरानी
निर्देश . कानपुर रेल हादसे के बाद पीजी रेल लाइन में पैट्रोलिंग हुई तेज जहानाबाद : दानापुर रेलमंडल के पटना-गया रेलखंड में रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गयी है. कानपुर के पुखरायां के समीप हुए ट्रेन हादसे के बाद उक्त रेल लाइन के बीच ट्रैकों की जांच के लिए दिन-रात पेट्रोलिंग करने की नयी […]
जहानाबाद : दानापुर रेलमंडल के पटना-गया रेलखंड में रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गयी है. कानपुर के पुखरायां के समीप हुए ट्रेन हादसे के बाद उक्त रेल लाइन के बीच ट्रैकों की जांच के लिए दिन-रात पेट्रोलिंग करने की नयी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सभी ट्रैक मैन को विशेष निर्देश दिया गया है. ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने की उन्हें सख्त हिदायत दी गयी है. खासकर उक्त रेलखंड के पुल-पुलियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. रेलवे के आलाधिकारियों के निर्देश के आलोक में जहानाबाद के पीडब्ल्यूआइ स्वयं रेलवे ट्रैकों की जांच कार्य का जायजा ले रहे हैं. सोमवार को उन्होंने जहानाबाद और गया
स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैकों की स्थिति की जांच की. कहीं कोई त्रृटि नहीं पायी गयी. उधर सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ ने पटना-गया रेलखंड के सभी स्टेशन एवं हॉल्ट के अलावा अब रेलवे ट्रैकों पर गश्त लगाना तेज कर दिया है. चूंकि असामाजिक तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर गड़बड़ी किये जाने की संभावना रहती है. सिगनल प्रणाली एवं फिश प्लेट के साथ छेड़छाड़कर अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं की जाये, इसे लेकर जहानाबाद के रेलवे पदाधिकारी गंभीर हैं और सघन पैट्रोलिंग के जरिये ट्रैकों की निगरानी कर रहे हैं.
प्राप्त खबर के अनुसार रेलखंड के सभी स्टेशनों पर ट्रैक मैन की व्यवस्था है. दो स्टेशनों के बीच दूरी के मुताबिक कहीं चार तो कहीं छह ट्रैक मैन को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिन्हें रेलवे लाइन की हर तकनीकी स्थिति की जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दो स्टेशनों के बीच तैनात किये गये ट्रैक मैन को समन्वय के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
रेलवे कर्मियों के अनुसार पीजी रेलखंड में वैसे तो सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ट्रैक की जांच अक्सर की जाती है और किसी तरह की कमी रहने पर उसे तुरंत दुरुस्त किया जाता है. लेकिन ठंड की वजह से रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर होने की आशंका रहती है. फिलहाल इस स्थिति पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ठंड का मौसम शुरू हो गया है. सभी ट्रैकमैन को निर्देशित किया गया है कि पैट्रोलिंग के दौरान यदि कहीं भी रेलवे ट्रैक में किसी तरह की गड़बड़ी पायी जाये, दरार देखी जाये, तो इसकी तत्काल सूचना वरीय अधिकारी को दें ताकि गड़बड़ी को ठीक करने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन कराया जा सके.
असामाजिक तत्वों पर है आरपीएफ की नजर : विगत छह माह से आरपीएफ के द्वारा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों के अलावा ट्रेनों में अभियान में चलाया जा रहा है. इस दौरान सैकड़ों वैसे लोग पकड़े गये हैं, जिनसे यात्रियों को असुविधा होती थी. रेलवे नियम के विरुद्ध यात्रा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान चलाया जा रहा है.
कानपुर रेल हादसे के बाद अब रेलवे ट्रैकों पर आरपीएफ की नजर है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैकों में किसी असामाजिक तत्व के द्वारा गड़बड़ी नहीं की जाये, इसे लेकर चौकसी बरती जा रही है. सशस्त्र बलों के द्वारा ट्रैकों पर भी दिवा-रात्रि गश्त करायी जा रही है.
लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई शुरू
रेलवे ट्रैक की निगरानी करने में लापरवाही बरतने वाले ट्रैक मैन के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वैसे तो पटना-गया रेलखंड में ट्रैक मैन की कमी है, लेकिन जो कार्यरत हैं उन्हें ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने को कहा गया है. कुछ ट्रैक मैन अनधिकृत रूप से फरार हैं. उनके विरुद्ध विभाग के उच्चाधिकारी के पास पत्राचार किया गया है.
शंभु प्रसाद, सीनियर पीडब्ल्यूआइ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement