समारोह को संबोिधत करते मंत्री कृष्णनंदन वर्मा.
Advertisement
हिंदू-मुसलिम एकता के प्रतीक थे जया साहेब : मंत्री
समारोह को संबोिधत करते मंत्री कृष्णनंदन वर्मा. हिंदी के साथ उर्दू में भी हो कामकाज जहानाबाद : सोमवार को तरक्की उर्दू को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रो अकील अहमद ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अंजुमन तरक्की उर्दू के राज्य सचिव अब्दुल कयूम अंसारी के देख-रेख में कई प्रस्ताव पारित किये […]
हिंदी के साथ उर्दू में भी हो कामकाज
जहानाबाद : सोमवार को तरक्की उर्दू को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रो अकील अहमद ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अंजुमन तरक्की उर्दू के राज्य सचिव अब्दुल कयूम अंसारी के देख-रेख में कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में राज्य के 38 जिलाें सहित सभी ब्लॉक, अनुमंडल थाना व रजिस्ट्री कार्यालय में उर्दू मोलाजिमन की नियुक्ति शीघ्र की जाये. बैठक में इंटर स्कूल कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान में उर्दू शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की है. साथ ही प्रशासनिक कार्यालय में हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा में भी काम -काज कराने पर चर्चा की गयी.
बैठक में अजीमउद्दीन अंसारी, पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी खोलने का भी फैसला लिया गया. बैठक में तारिक फतह संतोष श्रीवास्तव, एकबाल लीडर, जावेद अशरफ सहित कई लोग मौजूद थे.
जहानाबाद : जिले के निजी रेस्ट हाउस में सोमवार को मशहूर शायर एवं समाजसेवी जफरूद्दीन जया की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के पीएचइडी सह कानून मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, अंजुमन तरक्की के राज्य सचिव अब्दुल कयूब अंसारी, जिला पर्षद अध्यक्ष आभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने सर्वप्रथम जया साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा के साथ याद किया.
इस मौके पर अरबिंद कुमार आजांश द्वारा चित्र पुस्तक कार्यालय की खुराफात एवं कईसन बात, विश्वजीत कुमार अलबेला द्वारा रचित पुस्तक मगध की गूंज का भी विमोचन किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जया साहेब हिंदू-मुसलिम एकता के प्रतीक थे. इस अवसर पर जफरूद्दीन जया अवार्ड से लतीफ समसी काकवी एवं वसी अहमद को सम्मानित किया गया. चितरंजन चैनपुरिया, विश्वजीत कुमार अलबेला सहित कई कई कवियों ने अपनी कविता एवं शायरी प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया तथा जया साहब को सांस्कृतिक भाषा से श्रद्धांजलि भी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता तारीक फतेह ने की. जबकि मंच का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में जिला पार्षद संगीता देवी व अनुराधा सिन्हा, सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement