नोटबंदी. कुछ बैंक ने सिर्फ अपने ही खाताधारक का बदला नोट, लोग रहे परेशान
Advertisement
इंक नहीं आने से कई बैंकों में नहीं बदले गये नोट
नोटबंदी. कुछ बैंक ने सिर्फ अपने ही खाताधारक का बदला नोट, लोग रहे परेशान जहानाबाद नगर : सरकार द्वारा बार बार नोट बदलवाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए अमिट स्याही लगाने का फरमान जारी किया गया है. नोट बदलवाने आने वाले लोगों की उंगली पर स्याही लगायी जायेगी. यह वैसी ही स्याही होगी जैसा […]
जहानाबाद नगर : सरकार द्वारा बार बार नोट बदलवाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए अमिट स्याही लगाने का फरमान जारी किया गया है. नोट बदलवाने आने वाले लोगों की उंगली पर स्याही लगायी जायेगी. यह वैसी ही स्याही होगी जैसा की मतदान के दौरान मतदाताओं की उंगली पर लगाया जाता है. सरकार के इस फरमान के बाद गुरुवार को जिले के कई बैंकों में स्याही नहीं आने के कारण नोट बदलने का कार्य बंद रहा. वहीं कुछ बैंकों ने सिर्फ अपने खाताधारक का ही नोट बदला
. जिसके कारण एटीएम में पैसा निकासी को लेकर लोगों की लंबी लाइन लगी रही. बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में सिर्फ अपने खाताधारक का ही नोट बदला गया. जो लोग पासबुक तथा पहचान पत्र के साथ पुराने नोट बदलवाने बैंक पहुंचे थे उनका नोट तो बदला गया लेकिन जो लोग पीएनबी के खाताधारक नहीं थे
उनके पुराने नोट नहीं बदले गये. वहीं स्टेट बैंक मेन ब्रांच में स्याही उपलब्ध नहीं रहने के कारण पुराने नोट नहीं बदले गये. नोट बदलवाने आने वाले लोगों की उंगली पर स्याही लगाने की अनिवार्यता को देखते हुए पुराने नोट नहीं बदले गये. शुक्रवार की सुबह तक स्याही आने की संभावना जतायी गयी है. जिसके बाद पुराने नोट बदलने का कार्य किया जायेगा.
हालांकि जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित बैंकों में नोट बदलने का कार्य चलता रहा. शहरी क्षेत्र में कई बैंकों में नोट नहीं बदले जाने के कारण एटीएम काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही जो देर शाम तक देखा गया. वहीं बैंक खुलने के समय सभी बैंकों में नोट बदलवाने को लेकर आपाधापी मची रही. हालांकि बैंककर्मियों द्वारा जब लोगों को बताया गया कि स्याही नहीं उपलब्ध रहने के कारण पुराने नोट बदलने का कार्य नहीं होगा जिससे नोट बदलवाने आये लोगों को थोड़ी निराशा हुई लेकिन जो लोग
बैंक में पुराने नोट जमा कराने आये थे उनका काम आसानी से होता रहा. गुरुवार को भी शहर के कई एटीएम बंद रहे. कुछ में पैसा खत्म था. तो कुछ में तकनीकि गड़बड़ी के कारण बंद कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement