मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज सूर्य मंदिर घाट पर पानी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक सुधीर कुमार (20 वर्ष) अपने गांव अकलाबिगहा से पूर्णिमा स्नान करने बंधुगंज फल्गु नदी के सूर्य मंदिर घाट पर गया था. नदी में गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी.
इसकी सूचना घाट पर उपस्थित लोगों ने उसके परिजनों को दी. सभी ने मिल कर काफी खोजबीन की. वहीं अंचलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ की टीम के लिए जहानाबाद खबर दी गयी तभी स्थानीय लोगों ने सुधीर की लाश की खोज कर ली. घोसी पुलिस ने लाश के पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सुधीर के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 2000 का चेक दिया है.