मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्र गंधार के प्रांगण में दलहन एवं तेलहन फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकरा परियोजना के तहत 85 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डा0 शोभा रानी के अध्यक्षता में चलने वाले इस कार्यक्रम में किसानों को दलहन एवं तेलहन फसल के बारे में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर दलहन एवं तेलहन के उत्पादन को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से इस तरह के प्रत्यक्षण कार्यक्रम कारगर साबित हो रहा है.
डॉ शोभा रानी ने बताया कि ये फसल कम पानी में भी अच्छी उपज देते हैं साथ ही पोषण और खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसकी खेती करना आवश्यक है. वही अभियंत्रण वैज्ञानिक डॉ जितेन्द्र कुमार ने किसानों के दलहन एवं तेलहन फसलों के सिचांई प्रबंधन बोआई के बारे में बताया. शस्य वैज्ञानिक अजित कुमार पासवान ने फसलों के खरपतवार प्रबंधन के बारे में बताया एवं प्रभेदों की जानकारी दी. उक्त मौके पर वैज्ञानिक डॉ दिनेश महतो, अर्जून कुमार, संजय कुमार, कुंदन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.