23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में गड़बड़ी के लिए केंद्राधीक्षक जिम्मेवार

िजला प्रशासन द्वारा िकया गया व्यापक इंतजाम जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी 10 से 12 नवम्बर तक कम्पार्टमेंटल माध्यमिक परीक्षा तथा 12 नवम्बर को कम्पार्टमेंटल इंटरमिडीएट परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिले में कम्पार्टमेंटल माध्यमिक परीक्षा के लिए एसएस कॉलेज में एकमात्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. जहां दो पालीयों […]

िजला प्रशासन द्वारा िकया गया व्यापक इंतजाम
जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी 10 से 12 नवम्बर तक कम्पार्टमेंटल माध्यमिक परीक्षा तथा 12 नवम्बर को कम्पार्टमेंटल इंटरमिडीएट परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिले में कम्पार्टमेंटल माध्यमिक परीक्षा के लिए एसएस कॉलेज में एकमात्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. जहां दो पालीयों में परीक्षा संचालित होगी. वहीं कम्पार्टमेंटल इंटरमिडिण्ट परीक्षा के लिए एसएनएस कॉलेज तथा गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इन केन्द्रो पर दो पालियों में परीक्षा संचालित होगी. कम्पार्टमेंटल परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये है.
परीक्षा आरम्भ होने से एक घंटा पूर्व ही दंडाधिकारियों एवं पुलि पदाधिकारियों को केन्द्रो पर पहुंचने को कहा गया है ताकि अभिभावकों की भीड़ न लग सके. कम्पार्टमेंटल मैट्रीक परीक्षा के तहत 10 नवम्बर को प्रथम पाली में अ्ंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी वहीं 11 नवम्बर को प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान, 12 नवम्बर को प्रथम पाली में द्वितीय राष्ट्रभाषा तथा द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी. कम्पार्टमेंटल माध्यमिक परीक्षा में 1016 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं कम्पार्टमेंटल इंटरमिडिएट परीक्षा 12 नवम्बर को होगी. प्रथम पाली में विज्ञान तथा वाणिज्य के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं द्वितीय पाली में कला विषय के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कम्पार्टमेंटल इंटरमिडिएट परीक्षा में एसएनएस परीक्षा केन्द्र पर 307 तथा गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 385 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डीएम ने केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ किया बैठक :कम्पार्टमेंटल परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ बैठक किया. उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में परीक्षा कदाचार मुक्त सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम ने दिया. परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कदाचार रहित परीक्षा संचालित करने हेतु दंडाघिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइफाई आदक तकनीकी उपकरण लेकर कोई भी परीक्षार्थी या प्रतिनियुक्त कर्मी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे.
परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी स्थापित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने केन्द्राधीक्षक को दिया. परीक्षा केन्द्रो पर केन्द्राधीक्षक दूसरे विद्यालय के प्राचार्य को बनाया गया है. किसी भी प्रकार की गड़वड़ी के लिए केन्द्राधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे. कार्यपालक दंडाधिकारी को विशेष न्यायिक पदाधिकारी की शक्तियां प्रदान की गयी है ताकि दोषी अभियुक्तों को जुर्माना व सजा दोनो दिया जा सके. बैठक में एसपी आदित्य कुमार, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एडीएम रमेशचंद्र झा, एसडीएम डा0 नवल किशोर चौधरी, नजारत उपसमाहर्ता संजय सिंह के अलावे शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
हड़ताल को सफल बनाने का लिया गया निर्णय :करपी(अरवल). इमामगंज खेल मैदान पर मंगलवार को विद्युत कामगार (मानव बल) की बैठक आयोजित की गयीं. अध्यक्षता प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त मोरचा प्रदेश महामंत्री महानंद सिंह ने की. बैठक में विद्युत कंपनियों के प्रबंधन के द्वारा श्रम कानूनों के प्रावधानों को लागू नहीं किये जाने के विरोध में नौ नवंबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने कहा की इसके पूर्व फरवरी माह में एक महीने तक चली हड़ताल के दौरान श्रमायुक्त सह समझोता पदाधिकारी के स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता के फलस्वरूप हमलोग हड़ताल को समाप्त किये थे. लेकिन हड़ताल पर गये कई कामगारों की वापसी की अनुमति नहीं मिली.
इतना नहीं जब उन लोगों ने न्यायालय का शरण लिया तो प्रताड़ित किया जाने लगा. वक्ताओं ने कहा की इसके लिए श्रम संसाधन के प्रधान सचिव से भी गुहार लगायी. लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा. इसलिए पुनः अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में जयचंद कुमार, राजीव कुमार, गुड्डू कुमार समेत अन्य लोगो ने अपना विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें