35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

अरवल ( ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अपने प्रकोष्ट में पदाधिकारी के साथ हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय को फसल कटनी की सारी तैयारी दो सप्ताह पूर्व कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार द्वारा दिये गये निर्देश को […]

अरवल ( ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अपने प्रकोष्ट में पदाधिकारी के साथ हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय को फसल कटनी की सारी तैयारी दो सप्ताह पूर्व कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार द्वारा दिये गये निर्देश को पूर्ण रूप से अनुपालन करने के लिए कहा गया. इस कार्य में कर्मचारियों को हटा कर किसान सलाहकार को लगाने का निर्देश दिया. सभी प्रखंडों में बाल संरक्षण समिति गठित करने का निर्देश जिला बाल संगठन पदाधिकारी को दिया.

सहायक अभियंता पीएचइडी धर्मेंद्र कुमार को हरना जलापूर्ति योजना को संचालित कर अद्यतन प्रतिवेदन 24 घंटे में देने के लिए लिए कहा गया. सहायक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि पिछले माह दो लाख 80 हजार के विरुद्ध एक करोड दो लाख विद्युत सेवा के रूप में वसूले गये. इस पर जिला पदाधिकारी ने शत-प्रतिशत राशि की वसूली के लिए लगातार औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया.

चोरी से विद्युत जलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, डीआरडीए निदेशक गणेश कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें