28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासकीय भवन को लेकर हंगामा

हुआ हंगामा . नगर परिषद बोर्ड की हंगामेदार बैठक में पार्षदों के तेवर हुए तल्ख कहा- व्यय हुई राशि की कौन करेगा भरपाई एक माह के भीतर जमीन उपलब्ध कराने की विधायक ने कही बात जहानाबाद : शनिवार को नगर परिषद बोर्ड की आयोजित विशेष बैठक हंगामेदार रही. नगर परिषद के प्रशासकीय भवन का निर्माण […]

हुआ हंगामा . नगर परिषद बोर्ड की हंगामेदार बैठक में पार्षदों के तेवर हुए तल्ख

कहा- व्यय हुई राशि की कौन करेगा भरपाई
एक माह के भीतर जमीन उपलब्ध कराने की विधायक ने कही बात
जहानाबाद : शनिवार को नगर परिषद बोर्ड की आयोजित विशेष बैठक हंगामेदार रही. नगर परिषद के प्रशासकीय भवन का निर्माण कराने को लेकर विगत कई दिनों से चले आ रहे विवाद का मामला बैठक में जोरदार ढंग से गूंजा. नगर पार्षदों ने बैठक में खुलकर अपनी-अपनी बातें रखी. भवन का निर्माण कहां होगा, नये सिरे से जमीन कैसे उपलब्ध होगी,
अब तक हुए निर्माण मद में व्यय किये जा चुके रुपये की भरपायी कौन करेगा सहित अन्य कई बातें बैठक में गूंजी. स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद देवकली देवी, उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के अलावा सशक्त समिति के सदस्यों और वार्ड पार्षदगण इस बैठक में उपस्थित थे. बैठक का मुख्य एजेंडा था नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक भवन का निर्माण का. बता दें कि अलगना मोड़ के समीप दो करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद कार्यालय के भवन का निर्माण कराया जा रहा था. जिस पर फिलहाल निर्माण कार्य बंद है.
इसको लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगायी जा रही है. यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में हुई नगर परिषद बोर्ड की बैठक और सशक्त कमेटी में पारित प्रस्ताव के बाद टेंडर का निर्धारण हुआ था. और उसके बाद संवेदक के द्वारा अलगना मोड़ के समीप प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. लेकिन बाद में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी.
अब तक निर्माण मद में व्यय किये जा चुके हैं 50 लाख रुपये :टेंडर के बाद संवेदक ने तेजी से निर्माण कार्य शुरू किया लेकिन बीच में निर्माण कार्य पर कुछ कारणवश रोक लगा दी गयी. शिकायत यह हुई कि जहां पर प्रशासकीय भवन का निर्माण कार्य हो रहा है वह शहर से दूर है. यह बात नगर विकास विभाग तक पहुंची. स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने भी इसमें पहल की और कहा कि जनहित के दृष्टिकोण से शहर में ही निर्माण कार्य होना चाहिए. नगर बोर्ड की बैठक में कई पार्षदों ने खुलकर कहा कि जब बोर्ड की बैठक में सशक्त कमेटी से योजना पास हो गयी और करीब 50 लाख की राशि व्यय हो चुकी है तो अब इसकी भरपाई कैसे होगी. भवन के निर्माण के लिए जमीन कहां से उपलब्ध होगा. इन बिन्दुओं को लेकर बैठक में गहमा-गहमी का माहौल रहा पार्षदों के तेवर तल्ख दिखे.
जमीन के लिए निर्धारित किया गया है एक माह का समय :नगर परिषद बोर्ड की बैठक में विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने खुलकर कहा कि एक माह के भीतर शहर में जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली जमीन पर भवन का निर्माण कार्य होगा. यदि एक माह के भीतर भूमि उपलब्ध नहीं हो पायी तो पुराने स्थान अलगना मोड़ के समीप ही निर्माणाधीन भवन का कार्य पूरा किया जायेगा. इस आशय से संबंधित प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया. इस पर पार्षदों ने भी सहमति जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें