31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन और ताजिया जुलूस का समय एक न हो : जिलाधिकारी

बैठक . प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिया निर्देश जहानाबाद नगर : इसमाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की एक बैठक हुई. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी […]

बैठक . प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिया निर्देश

जहानाबाद नगर : इसमाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की एक बैठक हुई. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी संबंधित थानों के संपर्क में रहेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन और ताजिये का जुलूस किसी भी स्थिति में एक ही समय न हो इसे सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पूजा एवं मुहर्रम के प्रोग्रामों की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी डीजे का कार्यक्रम नहीं होगा.
साथ ही किसी प्रकार का अश्लील गाने या किसी दूसरे संप्रदाय के भावना को ठेस पहुंचाने वाले गीतों का प्रसारण नहीं किया जायेगा. जो भी डीजे संचालक इसका उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित दुर्गापूजा आयोजन समिति व मुहर्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों के नाम तथा मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेंगे. इसके लिए उन्होंने बीडीओ व थाना प्रभारी को निर्देशित किया. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल के बारे में पल-पल की रिपोर्टिंग जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप पर करेंगे. साथ ही डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश
दिया कि वे घूम घूम कर अपने प्रतिनियुक्त स्थल के आसपास पूजा व मुहर्रम समिति के सदस्यों के साथ मिल जुलकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए रणनीति तैयार करेंगे. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपनी भाषा में कोई भी अमर्यादित शब्दों का उपयोग नहीं करेंगे, जिससे किसी भी जन भावनाओं को ठेस पहुंचे. एएसपी संजय सिंह ने जागरण कार्यक्रम के लिए भी अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी पंडालों एवं कार्यक्रम स्थलों में थाना एवं नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार का घटनाओं को कोई भी व्यक्ति कहीं से भी खबर कर सके. उन्होंने आयोजन समिति के वालेंटियर की सूची फोन नंंबर के साथ रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को रिजर्व वाहन चालक की
व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, एसएफसी उदय कुमार सिंह, जिला नजारत उप समाहर्ता संजय सिंह के अतिरिक्त जिला एवं प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें