नौबतपुर : थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में मंगलवार की रात वर्चस्व को लेकर दलितों के साथ मारपीट की गयी , जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल नौबतपुर में किया गया. घटना को लेकर राजगीर पासवान ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है. पीड़ित वीरपुर गांव निवासी राजगीर पासवान ने बताया कि उसका पुत्र अमरजीत पासवान नौबतपुर बाजार से घर लौट रहा था. इस दौरान वीरपुर पुल के पास घात लगाये धीरज कुमार,संकेत कुमार व बिट्टू कुमार समेत पांच लोग हरवे -हथियार से लैस होकर उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे. इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई,
तो हम लोग मारपीट का कारण पूछने गये, लेकिन वहां सभी ने मिलकर फिर मारपीट शुरू कर दी, जिससे महिला समेत कुल 11 लोग घायल हो गये. घायलों में रंजीत पासवान, इंद्रजीत कुमार, दशरथ पासवान, विपुल कुमार, प्रिंस कुमार, विजेंदर पासवान, वीरू दास, रमेश पासवान, धर्मशीला देवी, शर्मिला देवी आदि मुख्य हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. वहीं, दूसरे पक्ष से धीरज नामक युवक भी घायल हो गया. उसका उपचार अस्पताल में कराया गया. इस बाबत दोनों ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है.