19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों के लिए लाइसेंस जरूरी

बैठक. जिले के विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर नशा करने वाले लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से की जायेगी जांच जहानाबाद : दशहरा और मुहर्रम जिले में सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रशासन सजग है. पर्व के […]

बैठक. जिले के विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक

रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
नशा करने वाले लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से की जायेगी जांच
जहानाबाद : दशहरा और मुहर्रम जिले में सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रशासन सजग है. पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर बुधवार को जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुयी. जिसमें दुर्गापूजा और मुहर्रम सौहार्द के माहौल में मनाने की नसीहत दी गयी. नगर थाने में सपन्न हुयी बैठक की अध्यक्षता एसडीओ डा. नवल किशोर चौधरी ने की. जिसमें नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेन्द्र सिंह के अलावा वार्ड पार्षद,
पूजा एवं मुहर्रम समिति के सदस्य और कई गणमान्य उपस्थित थे. एसडीओ ने इस मौके पर कहा कि लोग शहर में पूर्व की तरह गंगा जमुनी तहजीब के तहत त्योहार मनाये. किसी भी व्यक्ति के द्वारा अशांति या अफवाह फैलाने वालों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचना दें, ताकि अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के किसी भी स्थान पर पूजा पंडाल बनाने वाले समिति के लोगों को तीन अक्तूबर तक हर हाल में लाइसेंस लेना होगा. ताजिया और प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए निकाली जाने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस लेना होगा. डीजे या लाउडस्पीकर पर किसी भी तरह के फुहड़ और साम्प्रदायिक गाने नहीं बजाये जायेगें.
रात 10 बजे के बाद से सुबह छ: बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेगें. इसके अलावा शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करते हुये किसी भी व्यक्ति को नशा का सेवन नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. प्रशासन के द्वारा शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर से नशेडियों की जांच की जायेगी. पकड़े जाने पर वे सीधे जेल भेजे जायेगें.
उक्त दोनों मौके पर शहर में सादे लिवास में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी. एसडीओ एवं इंस्पेक्टर ने दशहरा और मुहर्रम के मौके पर विधि-व्यवस्था बहाल रखने में आम जनों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. वहीं मखदुमपुर थाने में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने की जिसमें सीओ अरुण कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष विनीत कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. विशुनगंज ओपी में प्रभारी राजाराम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुयी. वहीं काको एवं पाली थाने में की गयी बैठक की अध्यक्षता क्रमश: थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं अनिरुद्ध कुमार ने किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे दोनों वर्गों के प्रबुद्ध लोगों ने बैठक में अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये. थानाध्यक्षों ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देती है.
अत: दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के भावना का ख्याल रखकर एक दूसरे का सहयोग करें. किसी भी अफवाह में न पड़े. असामाजिक तत्वों की जानकारी प्रशासन को दें. बैठक में प्रखंड प्रमुख जितेश कुमार, बीडीओ निकंज कुमार, सीओ स्वेताभ कुमार, भेलावर ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार उपस्थित थे. उधर रतनी प्रखंड के शकुराबाद एवं परसबिगहा थाना में बैठक की गयी. शकुराबाद थाने में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मुकेश कुमार ने किया. जिसमें सीओ ज्ञानानंद, थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद यादव के अलावा योगेन्द्र प्रसाद, रविभूषण समेत कई लोग उपस्थित थे.
परसबिगहा थाने के अध्यक्ष रितुराज की अध्यक्षता में बैठक हुयी. जिसमें मुखिया रामविनय कुमार, पूर्व मुखिया कामता प्रसाद, मृत्युंजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. हुलासगंज थाने में बीडीओ एजाज आलम की अध्यक्षता में की गयी बैठक में सीओ सुभेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जदयू नेता राजीवनयन पूर्व मुखिया उमाशंकर शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं मोदनगंज प्रखंड के ओकरी ओपी में आयोजित बैठक में बीडीओ श्याम किशोर शर्मा, सीओ प्रमोद कुमार मिश्र, प्रमुख अलका आनंद, उपप्रमुख शिव शंकर गौतम, मुखिया महेश प्रसाद जदयू नेता राजीव रंजन के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें