जहानाबाद नगर : काको प्रखंड के उच्च विद्यालय बढ़ौना के दशम् वर्ग की एक छात्रा अनीशा कुमारी विद्यालय में बेहोश हो गयी. बेहोश छात्रा के परिजनों और विद्यालय के शिक्षकों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद होश में आई छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. छात्रा का कहना था कि प्रधानाध्यापक ने उसे कई तरह की बातें कह प्रताड़ित किया. एक दिन पूर्व भी प्रार्थना के समय प्रधानाध्यापक द्वारा उसे स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया था. प्रधानाध्यापक का कहना था कि उसके विद्यालय आने से बदनामी हो रही है. छात्रा का यह भी कहना था कि विद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से खत्म हो गया है.
मनोरंजन का भी कोई सामग्री विद्यालय में उपलब्ध नहीं है. वहीं विद्यालय में किसी भी तरह का कार्यक्रम भी नहीं कराया जाता है. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं घुटन महसूस करते हैं. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय प्रसाद ने बताया कि दशम् वर्ग की छात्रा अनीशा बेहोश हो गयी थी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
विद्यालय की कई छात्राएं पूर्व में भी बेहोश हुईं थी. उनका कहना था कि उक्त छात्रा पहले भी बेहोश हुई थी. उसका इलाज चल रहा था. चिकित्सक ने उसे आराम करने की सलाह दिया था. यही बात उनके द्वारा छात्रा को समझाया गया था कि वह घर पर आराम करें पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद ही विद्यालय आये. इधर छात्रा के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच छात्रा का हालचाल जाना.