35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान आज से, निकाली रैली

जागरूकता रैली में शािमल छात्र व अन्य. जहानाबाद नगर : 25 से 29 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के दौरान करीब दो लाख बच्चों को पोलियोराेधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर यूनिसेफ के तत्वावधान में पोलियो जागरूकता रैली […]

जागरूकता रैली में शािमल छात्र व अन्य.

जहानाबाद नगर : 25 से 29 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के दौरान करीब दो लाख बच्चों को पोलियोराेधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर यूनिसेफ के तत्वावधान में पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी. स्थानीय मध्य विद्यालय होरिलगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
जागरूकता रैली कारगिल चौक, अांबेडकर चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों में घूम-घूमकर लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया. रैली में शामिल बच्चों द्वारा दो बूंद दवा पोलियो हवा, कोई भी बच्चा छूटे नहीं सुरक्षा चक्र टूटे नहीं आदि नारे लगाये जा रहे थे. जागरूकता रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड परिसर में आकर समाप्त हो गया.
रैली में यूनिसेफ के एसएमसी रुद्र शर्मा, बीएमसी अविनाश कुमार, डीपीएम अनवर आलम के अलावा विद्यालय के शिक्षक शामिल थे. इधर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा सदर अस्पताल में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें