28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के बाद पैर पकड़वा मुखिया से मंगवायी माफी

डीएम-एसपी से मिले पूर्व मंत्री, दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग जहानाबाद : सदर प्रखंड के बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र सिंह उर्फ छोटन यादव के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है. मुखिया पर प्रशासनिक अत्याचार किये जाने का आरोप लगाते हुए महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता पंचायत जनप्रतिनिधि […]

डीएम-एसपी से मिले पूर्व मंत्री, दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग
जहानाबाद : सदर प्रखंड के बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र सिंह उर्फ छोटन यादव के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है. मुखिया पर प्रशासनिक अत्याचार किये जाने का आरोप लगाते हुए महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता पंचायत जनप्रतिनिधि के पक्ष में हैं और थाना हाजत में पिटाई करने के आरोपित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की जिद्द पर अड़े हैं.
गुरुवार की शाम से शुक्रवार के पूरे दिन उक्त मामले को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर रहा. इस बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं बेलागंज के विधायक डाॅ सुरेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार को जहानाबाद आये और काको स्थित मंडल कारा में जाकर मुखिया छोटन यादव से मिले. लौटने के बाद पूर्व मंत्री ने परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुखिया पीड़ा से कराह रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने ही मुखिया के साथ अन्याय किया, मारा-पीटा और थाना हाजत में लाने के बाद कुछ वरीय पदाधिकारियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की.
इतना ही नहीं पैर पकड़वाकर मुखिया से माफी मंगवायी. पूर्व सांसद ने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ब्लॉक में हुई घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाये और दोषी चाहे जो भी हों, उनपर कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पूरे मामले को वे ले जायेंगे.
कहा कि इंदिरा आवास की सूची में इंदिरा आवास सहायक अल्पना कुमारी के द्वारा गड़बड़ी किये जाने की शिकायत लेकर मुखिया बीडीओ से मिलने गये थे. पूर्व सांसद जहानाबाद के डीएम और एसपी से भी मिले और निष्पक्ष जांच करते हुए उक्त दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से घटना के लिए जिम्मेवार अधिकारी पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छत्रधारी यादव, मनोज यादव, संपूर्ण लाल यादव, वैकुंठ यादव समेत राजद के कई नेता और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें