Advertisement
खेल से शारीरिक व मानसिक विकास
प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं 22 जिलों की टीमें राज्यस्तरीय टीम का होगा चयन जहानाबाद नगर : जिले का ऐतिहासिक गांधी मैदान राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का गवाह बना. प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों की टीम भाग ले रही हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्यस्तरीय टीम […]
प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं 22 जिलों की टीमें
राज्यस्तरीय टीम का होगा चयन
जहानाबाद नगर : जिले का ऐतिहासिक गांधी मैदान राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का गवाह बना. प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों की टीम भाग ले रही हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्यस्तरीय टीम का चयन किया जायेगा, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने हैंडबॉल संघ का झंडोत्तोलन व बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत करायी. उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेकर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी करता है. उन्होंने कहा कि इस खेल में तो केवल हाथ का ही प्रयोग कर लोग बॉल को नेट में डालते हैं. इस खेल में जान का कोई जोखिम नहीं होता है. उन्होंने खिलाडियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जीवन में खेल का अपना ही महत्व है.
खेल से तन के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है. भाग दौड़ की जिंदगी में आज लोग खेल से दूर होते जा रहे हैं ,जिसके कारण कई तरह की बीमारियां लोगों को जकड़ती जा रही हैं. जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन रामनाथ राय ने कहा कि हैंडबॉल में बिहार के खिलाड़ी कई पदक जीत चुके हैं. उन्होंने खिलाडियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने का आह्वन किया ताकि उनका चयन राज्यस्तरीय टीम में हो सके.
इस अवसर पर एसएस कॉलेज के प्राचार्य डाॅ दिनेश प्रसाद सिन्हा, मुख्य पार्षद देवकली देवी, जगदीश कुशवाहा, डाॅ वीरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत रंजन, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डाॅ एसके सुनील ने की. संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एकलव्य टीम बनाम बिहार पुलिस की टीम के बीच खेला गया. इससे पूर्व खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों का स्वागत बाल विद्या मंदिर के छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement