जहानाबाद : स्थानीय विधायक और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने छात्र ओमप्रकाश की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने रविवार को नोआवां गांव जाकर गनौरी साव और पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. विधायक ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि अपराधियों ने गनौरी साव के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया.
उन्होंने मांग की है कि स्पीडी ट्रायल चला कर सभी अपराधियों को फांसी की सजा दी जाये. विधायक ने यह भी मांग कि है कि मृतक के आश्रित परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा दिया