31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों में डूबने से पांच लोगों की हुई मौत

मखदुमपपुर, रतनी व सदर प्रखंडों में हादसे जहानाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में नदी में डूबने से पांच की मौत हो गयी. मखदुमपुर प्रखंड के रामपुर गांव में संजय कुमार की पुत्री दुर्गा कुमारी (14 वर्ष) तथा नारायण दास की पुत्री मुनचुन कुमारी (11 वर्ष) यमुनइया नदी में गौरी-गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने […]

मखदुमपपुर, रतनी व सदर प्रखंडों में हादसे

जहानाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में नदी में डूबने से पांच की मौत हो गयी. मखदुमपुर प्रखंड के रामपुर गांव में संजय कुमार की पुत्री दुर्गा कुमारी (14 वर्ष) तथा नारायण दास की पुत्री मुनचुन कुमारी (11 वर्ष) यमुनइया नदी में गौरी-गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने गयी थी. वहां दोनों नदी के तेज धार में बह गयी. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अरुण कुमार वर्मा तथा थानाध्यक्ष विनित कुमार सिंह ने गोताखोरों से शव को ढुंढवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरी घटना सरेण गांव में हुई. सरेन
नदियों में डूबने से पांच…
गांव के विनेसर का नाती रवि कुमार (12 वर्ष) अपने नाना के घर आया हुआ था. वह मंगलवार की सुबह सोन स्थित दरधा नदी में स्नान करने गया. उसने नदी में डुबकी लगायी तो अंदर ही रह गया. ग्रामीणों ने उसे नदी से निकाला. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. रतनी के शकुराबाद थाना क्षेत्र के पतियावां गांव में नदी में डूब कर एक छात्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव निवासी सत्येन्द्र मिस्त्री का पुत्र रॉकी कुमार (15 वर्ष) पतियामा में अपने नाना मुन्द्रिका मिस्त्री के यहां रहकर पढ़ता था. वह सागरपुर से पढ़ कर लौट रहा था तो देखा की भाई बिट्टू कुमार नदी से झाड़ उखारने के दौरान दो अन्य साथियों के साथ गहरे पानी में चला गया. रॉकी ने तीनों को बचाने के लिए नदी में झलांग लगा दी. चारों बच्चों को डूबते देख जेई बिगहा निवासी विनोद कुमार ने तीन को किसी तरह बचा लिया लेकिन रॉकी गहरे पानी में चला गया था. जिसके कारण नदी में ही उसका मौत हो गया. विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव तथा जिप अध्यक्षा आभा रानी ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. इधर, सदर प्रखंड के कल्पा ओपी के सलारपुर गांव में आहर में डूब कर विमल कुमार के पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें