अनुमंडल पदाधिकारी से की शिकायत
Advertisement
महादलितों को दो माह से राशन नहीं
अनुमंडल पदाधिकारी से की शिकायत जहानाबाद नगर : जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत सरिस्ताबाद के महादलित परिवार ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत किया कि उन्हें दो माह से राशन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक दर्जन के संख्या में आये कार्डधारियों ने शिकायत किया कि […]
जहानाबाद नगर : जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत सरिस्ताबाद के महादलित परिवार ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत किया कि उन्हें दो माह से राशन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक दर्जन के संख्या में आये कार्डधारियों ने शिकायत किया कि जनवितरण प्रणाली का दुकान सरिस्ताबाद निवासी सुनील कुमार के यहां है. जनवितरण विक्रेता द्वारा राशन का उठाव तो किया गया है लेकिन जुलाई और अगस्त माह का राशन उन्हें नहीं मिला है. ग्रामीणों का कहना था कि उनका राशन कार्ड भी डीलर के पास ही जमा रहता है. जिसके चलते डीलर मनमाने ढंग से कार्ड पर उठाव की तिथि और हस्ताक्षर कर देता है.
ग्रामीणों की शिकायत थी कि उन्हें दो माह से राशन नहीं मिल रहा है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ी है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा उन्हें राशन उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने इस मामले की जांच कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement