बिहार लेनिन का 42वीं शहादत दिवस मनाया गया
Advertisement
शोषितों के लिए अंत तक लड़ते रहे जगदेव बाबू
बिहार लेनिन का 42वीं शहादत दिवस मनाया गया जहानाबाद,नगर : जगदेव बाबू व्यक्ति नहीं विचार थे. वे ब्राहणवादी व्यवस्था के विरोधी स्वर के प्रणेता थे और जीवन के अंतिम क्षणों तक शोषितों के उत्थान के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गये. उक्त बातें सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जगदेब बाबू के शहादत […]
जहानाबाद,नगर : जगदेव बाबू व्यक्ति नहीं विचार थे. वे ब्राहणवादी व्यवस्था के विरोधी स्वर के प्रणेता थे और जीवन के अंतिम क्षणों तक शोषितों के उत्थान के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गये. उक्त बातें सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जगदेब बाबू के शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा. स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में बुध विचार मंच द्वारा आयोजित बिहार लेनिन का 42वीं शहादत दिवस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद आज भी प्रासंगिक हैं.
.उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. उनके बच्चे शिक्षित बनकर अपने जीवन को संवारे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि जगदेव प्रसाद आजीवन शोषितों,वंचितों के आवाज बनकर रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जगदीश कुशवाहा ने जगदेव प्रसाद के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला.साथ ही उन्होने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए पाठ्यक्रम में बिहार लेनिन की जीवनी शामिल किया जाना चाहिए. कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्षा आभारानी, जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, राजद जिलाध्यक्ष मुज्जफर हुसैन राही, जिला पार्षद धमेंद्र पासवान, शिववचन सिंह संयासी,चंदेश्वर विंद , गगनभूषण प्रसाद,
अधिवक्ता सुधीर कुमार,दिलीप कुशवाहा आदि शामिल थे. वहीं बसपा द्वारा अंबेदकर चौक से अरवल मोड़ तक आक्रोश मार्च निकाल जगदेव प्रसाद के 42वीं शहादत दिवस पर सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता मीरा कुमारी यादव एवं संचालन मिथलेश कुमार ने किया. .कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजेश दांगी ने किया .
उन्होने जगदेव प्रसाद के संघर्ष एवं शोषितो-पीड़ितों के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement