21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती के बावजूद शहर में कैसे पहुंच रही शराब!

लापरवाही. जिले के बॉर्डर पर नहीं बरती जा रही है चौकसी सूबे में पूर्णत: शराब बंदी लागू किये जाने के बावजूद राज्य सरकार उक्त अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त है. कड़ाई से शराब बंदी कानून लागू करने का आदेश है. पुलिस प्रशासन इसके प्रति काफी गंभीर भी है. बावजूद इसके जिले के शहरी […]

लापरवाही. जिले के बॉर्डर पर नहीं बरती जा रही है चौकसी

सूबे में पूर्णत: शराब बंदी लागू किये जाने के बावजूद राज्य सरकार उक्त अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त है. कड़ाई से शराब बंदी कानून लागू करने का आदेश है. पुलिस प्रशासन इसके प्रति काफी गंभीर भी है. बावजूद इसके जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में अंगरेजी शराब की खेप पहुंचना और चोरी छिपे उसकी बिक्री करना व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है.
जहानाबाद : शनिवार की शाम शहर के पंचमहल्ला मोहल्ले में छह कार्टूनों में पैक 66 बोतल अंगरेजी शराब जब्त होना तथाकथित सजग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. शहर के शांति पसंद लोगों और बुद्धिजीवियों में यह चर्चा है कि सड़क मार्ग हो या रेल यातायात जिले की सीमा पर चेकिंग अभियान में लापरवाही बरती जा रही है. जिसका परिणाम यह हो रहा है कि इस जिले में बड़ी मात्रा में शराब ले आने में माफियाओं का गिरोह सफल हो रहा है.
वैसे तो जहानाबाद जिला मुख्यालय में चोरी छिपे अंगरेजी शराब का धंधा करने वालों की गुप्त सूचनाएं लगातार मिल रही थी. पुलिस उसे पकड़ने में सक्रिय भी थी. लेकिन सवाल यह है कि आखिर शराब की बोतलें शहर तक कैसे पहुंच जाती है. बताया जाता है कि जहानाबाद और गया जिले की सीमा हो या फिर पटना या नालंदा जिले का बॉर्डर.
इन सीमाओं पर चेकिंग अभियान पारदर्शी ढंग से नहीं होने से शराब इस जिले में पहुंच रही है माध्यम चाहे जो भी हो. सूत्र बताते हैं कि शराब के कारोबारी इतने निडर हो गये हैं कि उन्हें सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का भय नहीं है. वे झारखंड से आने वाले वाहनों में सेटिंग कर बड़ी मात्रा में शराब यहां मंगा रहे हैं और उसकी गुप्त तरीके से बिक्री कर रहे है.
66 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार, ग्रामीण इलाके से भी जब्त हुई है अंगरेजी शराब
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी कुछ दिनों पूर्व अंगरेजी शराब की बोतलें जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है. हालही की में टेहटा ओपी की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की थी. इसके अलावा हुलासगंज थाना क्षेत्र के केवला गांव के समीप नदी किनारे बालू में दबायी हुयी अंगरेजी शराब जब्त किया गया था. शनिवार को पाली थाना क्षेत्र के उसरी गांव के निवासी मनोज शर्मा के घर के एक कमरे से तीन बोतल अंगरेजी शराब जब्त करने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी. उधर रेल मार्ग से भी जहानाबाद में शराब लाया जाता है. तीन-चार बार शराब की कई बोतलें जब्त हो चुकी है.
एक महिला कारोबारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. शराब की बोतलें जब्त होना इस बात को प्रमाणित करता है कि जिले की सीमा पर सख्ती के साथ चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता. बहरहाल यह जरूरत महसूस की जा रही है कि जिले की सीमा पर पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के द्वारा कड़ाईसे अभियान चलाया जाये तभी इस जिले में सरकार का पूर्णत: शराबबंदी कानून का पालन हो सकेगा. वरना माफियाओं के द्वारा यूं ही उक्त अवैध धंधे को आगे भी किया जाता रहेगा.
एक इंस्पेक्टर का हो चुका है निलंबन:शराब बंदी कानून का पालन करने में लापरवाही बरते जाने के मामले को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर को निलंबित भी किया जा चुका है. जिले के मखदुमपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह को राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा सस्पेंड किया गया है.
जिसे लेकर पुलिस एसोसिएशन में क्षोभ भी व्याप्त हुआ था. एसोसिएशन ने उक्त निलंबन का विरोध भी किया था. लेकिन सरकार के कड़े तेवर के आगे एसोसिएशन की एक नहीं चली. बता दें कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र गया जिले का सीमाना क्षेत्र है.
महिला को भेजा गया जेल
जहानाबाद नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचमहल्ला में शराब का कारोबार होता है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर की गयी कार्रवाई में स्व. रामा चौधरी के घर से 66 बोतल रॉयल स्टेग कंपनी की शराब बरामद की गयी. साथ ही उस घर से स्व. रामा चौधरी की पत्नी संयोगनी देवी को गिरफ्तार किया गया. यह महिला अपने दो बेटे जितेन्द्र चौधरी और सत्येन्द्र चौधरी के साथ विदेशी शराब का धंधा करती थी. पुलिस के अनुसार पहले भी चोरी छिपे उसके द्वारा देशी शराब का कारोबार किया जाता था. शराब बंदी कानून लागू होने के बाद बड़ा मुनाफा कमाने की नियत से शराब का अवैध धंधा पसार दी थी. गिरफ्तार महिला को तो रविवार को जेल भेजा गया है लेकिन उसके दोनों बेटे की पुलिस तलाश कर रही है. इस संबंध में नगर थाने में स.अ.नी. शंकर प्रसाद के बयान पर कांड सख्या 430/16अंकित किया गया है. अब पुलिस सत्येन्द्र और जितेन्द्र को पकड़ने के लिए सजग है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई मामले उजागर होंगे. इसका खुलासा हो सकता है कि वह यहां सक्रिय बड़े शराब माफिया के द्वारा आपूर्ति की जाने वाली शराब की बिक्री करता था. या फिर वह खुद दूसरे प्रांत से शराब लाता था. वह शराब कैसे लाता था. इसका भी खुलाशा होगा. वैसे माफियाओं ने सब्जी या कोयले लदे ट्रकों के माध्यम के अलावा ट्रांसपोर्ट से भी शराब ले आने में सफल बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें