जहानाबाद नगर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा 30 अगस्त को जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
इस सम्मेलन की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मगध प्रमंडल संयोजक अमरजीत कुमार भी शामिल हुए. बैठक में उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को आयोजित सम्मेलन में दिल्ली से पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा तथा राजकुमार किरानु भाग लेने आयेगें. इस सम्मेलन में पंचायतों को सशक्त करने,
ग्रामसभा को स्थापित करने के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के हक व अधिकार की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गांव की सत्ता, गांव वालों के हाथों में रहे यह सुनिश्चित करना है. साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर पंचायत प्रतिनिधियों को उनके वंचित अधिकारों को दिलाने का काम संगठन द्वारा किया जायेगा. बैठक में मनोज शर्मा, गायत्री देवी, कमलेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे.