जहानाबाद नगर : दवा नहीं मिल रहा है तो अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायत कीजिये. अगर वे आपकी शिकायत नहीं सुनते हैं तो सिविल सर्जन तथा जिला पदाधिकारी से शिकायत कीजिये. हमारा काम इलाज करना है हम इलाज कर रहे हैं. दवा की व्यवस्था करने का काम हमारा नहीं है. कुछ इस तरह की बातें आये दिन सरकारी अस्पतालों में सुनने को मिल रहा है. इलाज कराने आने वाले मरीज को जब दवा नहीं मिल रही है
तो वे अपनी शिकायत ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से कर रहे हैं. चिकित्सक द्वारा उन्हें यहीं सलाह दिया जा रहा है कि वे इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करें. जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत मरीजों के परेशानी के साथ ही चिकित्सकों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है. आये दिन दवा नहीं मिलने पर मरीज चिकित्सक के साथ ही उलझ जा रहे हैं तथा दवा की मांग कर रहे हैं.
जबकि दवा नहीं उपलब्ध रहने के कारण मरीज को मरीज को मर्ज के अनुसार दवा नहीं मिल रहा है ऐसे में उनका इलाज भगवान भरोसे ही हो रहा है. जिले के सरकारी अस्पतालों में विगत कई माह से दवाओं की किल्लत है. एक दो दवा आती है तब तक पूर्व से उपलब्ध कई दवाएं खत्म हो जाती है.
ऐसे में मरीजों का इलाज या तो भगवान भरोसे हो रहा है या फिर बाहर से दवा खरीद मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. बरसात के इस मौसम में कई तरह की बीमारियां फैल रही है. डायरिया तथा कै-दस्त आम बीमारी हो गयी है. लेकिन इन बीमारियों के इलाज का भी दवा उपलब्ध नहीं है. सक्षम मरीज तो बाहर से दवा खरीद अपना इलाज करा ले रहे हैं. लेकिन गरीब व लाचार मरीज बिना दवा के ही वापस लौट रहे हैं.