27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों के टूटने से गांवों में घुसा पानी

सुखाड़ का दंश झेल रहे जिले के पूर्वी हिस्से में आयी बाढ़ जहानाबाद (प्रभात खबर टीम) : सुखाड़ का दंश झेल रहे जहानाबाद जिले के पूर्वी क्षेत्र में बहने वाली फल्गु नदी में शुक्रवार की दोपहर अचानक बाढ़ आ गयी. इसकी जद में घोसी, मोदनगंज,हुलासगंज एवं मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव आ गये हैं. […]

सुखाड़ का दंश झेल रहे जिले के पूर्वी हिस्से में आयी बाढ़
जहानाबाद (प्रभात खबर टीम) : सुखाड़ का दंश झेल रहे जहानाबाद जिले के पूर्वी क्षेत्र में बहने वाली फल्गु नदी में शुक्रवार की दोपहर अचानक बाढ़ आ गयी. इसकी जद में घोसी, मोदनगंज,हुलासगंज एवं मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव आ गये हैं. उक्त प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. कई जगहों पर तटबंध टूट गये. बंधुगंज के समीप फल्गु नदी पर बने पुल पर आठ फुट से अधिक पानी बहने से जहानाबाद-एकंगरसराय रोड में वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. वहीं घोसी-हुलासगंज पथ पर भी बाढ़ का पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है. करीब एक दर्जन मिट्टी और फूस के मकान पानी के दबाव से ध्वस्त हो गये.
सुकियांवा गांव के समीप नदी में मवेशी चरा रहे चार लोग बाढ़ के पानी में फंस गये, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला. सूचना पाकर जहानाबाद के डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, एएसपी संजय कुमार सिंह के अलावा बीडीओ, सीओ बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया. अधिकारियों का दल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में कैंप किये हुए है. गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से अफरा-तफरी का माहौल है. अधिकारियों के द्वारा लॉडस्पीकर से प्रचार कर उन्हें धैर्य और साहस के साथ रहने की नसीहत दी जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम रहा है.
कई जगहों पर टूटा तटबंध, एक दर्जन से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी . घोसी प्रतिनिधि के अनुसार फल्गु नदी में बाढ़ आने से कई जगह पर तटबंध टूट गये एवं कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से आधा दर्जन मिट्टी के घर ध्वस्त हो गये. वहीं धान की फसल भी बरबाद हो गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैरवा से हरिदालपुर जाने वाले नदी के तटबंध पर ही बने पक्की सड़क दो जगहों पर टूट जाने से जहां कई बीघे में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी और घोसी हुलासगंज पथ पर पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है. वहीं कैरवा, सरमा मुशहरी, शाहोबिगहा, चमरटोली, हरिदासपुर, रामपुर भार्थू बेलदारी, सहवाजपुर खिरौटी गढ़ समेत कई गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं बलीराम राम, सकलदेव शर्मा, शिवशंकर सिंह एवं सत्येन्द्र शर्मा के मिट्टी के मकान ध्वस्त हो गये. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार पल- पल की जानकारी मौके पर पहुंच कर ले रहे थे.डुमरी गांव में भी डुमरी चमरटोली में दो मकान गिर गये और फसल बरबाद हो गयी.
नदी में फंसे चार चरवाहे, ग्रामीणों ने बचाया : फल्गु नदी में जानवर चरा रहे तीन व्यक्ति नदी में ही फंस गये थे. कैरवां गांव के सामने पूरब नदी में सुकियांवा मुशहर टोली के उमेश यादव, कुलदीप यादव एवं राजनदंन यादव नदी में अत्यधिक पानी आने से पेड़ पर चढ़ गये. जैसे जैसे पानी बढ़ने लगा तीनों व्यक्ति चिल्लाने लगे. नदी में फंसे लोगों का कैरवा एवं सुकियांवा गांव के ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला.
बंधुगंज के समीप एनएच 110 पर बह रहा आठ फुट पानी : मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के फल्गु नदी के जल स्तर में एकाएक वृद्धि के चलते बंधुगंज परियांवा, ओकरी, समेत दर्जनों गांवों में पानी घुस गया. वहीं एनएच 110 पर फल्गु नदी का लगभग आठ फुट पानी बह रहा है. बंधुगंज गांव से बंधुगंज बाजार का संपर्क टूट गया है. घोसी प्रखंड के सहवाजपुर, खिरौटी में फल्गु के तटबंध में दरार आ जाने के कारण धान की फसल को नुकसान होने का अनुमान है.
सरकारी सहायता देने की मांग मोदनगंज की जिला पार्षद अनुराधा सिन्हा ने घोसी विधान सभा क्षेत्र में अचानक आयी बाढ़ से किसानों को क्षति होने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि बाढ़ से कई किसानों के मवेशी बह गये. कई लोगों का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. उनके समक्ष रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पार्षद ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को चिह्नित कर उन्हें अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाये.
सजग है प्रशासन
जिले के एक हिस्से में आयी बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए हैं. पटना से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. साथ ही गोताखोरों को भी भेजा गया है. पूरे जिले में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. चिकित्सकों की टीम को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाया गया है.
मनोज कुमार सिंह, डीएम जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें