जहानाबाद (नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में नियोजित एवं नियमित शिक्षकों के छह माह से लंबित वेतन पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष रामउदय कुमार ने कहा कि इसके निदान हेतु कई बार डीपीओ एवं बीइओ से पत्राचार किया गया, लेकिन न तो अब तक वेतन मिला और न ही अधिकारी वार्ता के लिए तैयार हैं. शिक्षकों को दुकानदार राशन देना भी बंद कर चुके हैं.
वेतन के अभाव में शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. सचिव सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि वेतन भुगतान के अलावा नियोजित शिक्षकों की स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं स्थानांतरण सहित अन्य मुद्दों पर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गयी, लेकिन उसका कोई प्रतिफल सामने नहीं आया है. ऐसे में अपनी मांगों को लेकर धारावाहिक आंदोलन चलाया जायेगा. आगामी 16 एवं 17 अगस्त को शिक्षक काला बिल्ला लगा कर शिक्षण कार्य करेंगे. जबकि 27 अगस्त को डीइओ के खिलाफ आक्रोश मार्च, 10 सितंबर को प्रतिवाद मार्च तथा 17 सितंबर को पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में वासुदेव सिंह,संजय कुमार, मीणा कुमारी सहित कई शिक्षक शामिल थे.