जहानाबाद सदर : केरोसिन वेंडर यूनियन के जिला इंकाइ का बैठक स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता अजहर हुसैन ने की. बैठक में बिहार सरकार से प्राप्त आवंटन पर डीएम द्वारा लगाये गये रोक पर ठेला वेंडर यूनियन घोर निंदा की तथा जिला प्रशासन से मांग किया कि 40 वर्षो से सरकार के आवेदन का अनुपालन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश एवं वार्ड पार्षदो एवं प्रगणन अधिकारी के निगरानी में गरीब ठेला भेंडर वार्ड मुहल्ला के गरीब जो कार्ड से वंचित उपभोक्ता है उन्हें हर माह तेल की आपूर्ति करता आ रहा है.
जिसकी हर माह वार्ड पार्षद एवं स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा किया जाता रहा. इसके बावजूद भी जिला के पूरे प्रगणन पदाधिकारी एवं सहायक आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच के नाम पर पूर्वाग्रह का शिकार होकर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. माह जुलाई में डीएम के आदेश पर आवंटन पर रोक लगाने से गरीब ठेला भेंडर एवं उपभोक्ताओं को काफि कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में आगामी 8 अगस्त को डीएम के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मोहीउदीन, राजेन्द्र, अजहर हुसैन, अनिल कुमार, सचिव प्रेमन साव समेत कई लोगो ने संबोधित किया.