आक्रोश . ग्रामीणों ने दो घंटे की सड़क जाम
Advertisement
डंपर से कुचल कर एक की मौत, चालक फरार
आक्रोश . ग्रामीणों ने दो घंटे की सड़क जाम घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िदया और मुआवजे की मांग करने लगे. जाम सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे लगा रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दुल्हिनबाजार : सोमवार को प्रखंड के कासिमचक मोड़ […]
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िदया और मुआवजे की मांग करने लगे. जाम सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे लगा रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
दुल्हिनबाजार : सोमवार को प्रखंड के कासिमचक मोड़ स्थित देवी स्थान के पास पाली बिहटा मुख्य मार्ग पर डंपर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बेलहौरी गांव निवासी सुगन यादव का 45 वर्षीय पुत्र उमेश यादव शौच कर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नौ बजे बेलहौरी निवासी उमेश यादव शौच करने के बाद कासिमचक मोड़ पर स्थित देवी स्थान के पास चापाकल पर हाथ-पैर धोकर घर आने के लिए जैसे ही सड़क पर आया ही था की पीछे से तेज गति से आ रही डंपर ने उसे कुचल दिया.
घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी मीना देवी व माता आकाश देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जाती थी.
मृतक पेशे से एक छोटा किसान था. उसको दो पुत्र व दो पुत्री है. दोनों पुत्री व एक बड़ा पुत्र विवाहित हैं. वहीं, छोटा पुत्र राहुल अविवाहित है, जो लुधियाना के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. बड़ा पुत्र अशोक कुमार घर पर ही खेती करता है. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग करने लगे. जाम 9 से 11 बजे तक दो घंटे लगी रही, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चालक घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर थाने के पास से होकर डंपर सहित भागने में कामयाब रहा. मौके पर पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी प्रज्ञा व दुल्हिन बाजार के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. वहीं, प्रखंड बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को बीस हजार रुपये व कबीर योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की.
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मोहल्ला निवासी राम इकबाल यादव के पुत्र रंजन कुमार की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था.
सुदर्शन पथ में लोहा पुल के समीप में सड़क जाम किये लोगों पर खाजेकलां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दारोगा मीना कुमारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने 11 लोगों को नामजद व 300 अज्ञात को आरोपित बनाया है. नामजद लोगों में राजू साव, कार्तिक प्रसाद, राजन, पप्पू दास, भोला दास, अरुण दास, महादेव, शंभु दास, विक्की, अनिल व बबलू शामिल हैं, जबकि 300 अज्ञात है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने कहा है कि सड़क पर उतरे लोगों पर अपराधियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाने, परिचालन बाधित करने, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. सड़क जाम व प्रदर्शन में महिलाएं भी झाड़ू लेकर शामिल हुईं थी. जिनसे पुलिस की कहा-सुनी भी हुई थी. बताते चले कि बरकत खा अखाड़ा माेहल्ले से पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. दरअसल हाजीपुर से खरीदारी के लिए आनेवाले व्यापारी के साथ लूटपाट की मंशा से चारों बदमाश एकत्रित हुए थे.
जिसमें दीदारगंज कच्ची दरगाह के सत्य प्रकाश, संतोष कुमार, बिहारी यादव व रंजन कुमार शामिल था. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व सात गोली, पांच मोबाइल, एक बाइक व एक शराब की बोतल बरामद किया था. इसी मामले में गिरफ्तारी के दो दिन बाद भी जेल नहीं भेजने पर सड़क जाम कर हंगामा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement