जहानाबाद : जिले के काको स्थित मंडल कारा के सवा दो सौ बंदी अनशन पर हैं. मंगलवार की शाम से शुरू किया गया कैदियों का अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारी जेल में अपना किचेन अलग करने की मांग पर अड़े हैं. ये सारे बंदी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी समर्थित हैं जो किसी न किसी नक्सली वारदात के मामले में जेल में बंद हैं. प्राप्त खबर के अनुसार पूर्व में जेल में पाकशाला प्रतिनिधि का चुनाव हुआ था
जिसके तहत सभी बंदियों का भोजन एक साथ बन रहा था. लेकिन माओवादी समर्थक बंदी भोजन व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली समर्थक बंदियों ने अपनी पाकशाला अलग करने की मांग उठायी. मांग पूरीं नहीं होने पर बंदियों ने अनशन शुरू कर दिया है.
काराधीक्षक रामचंद्र महतो ने सवा दो सौ बंदियों के द्वारा अनशन किये जाने की पुष्टि की है. इस सिलसिले में कारा प्रशासन के द्वारा जेल महानिरीक्षक, सेंट्रल जेल पटना और जहानाबाद के जिलाधिकारी को सूचना दी गयी है. समाचार भेजे जाने तक बंदियों के द्वारा अनशन जारी रहने की सूचना है.