जहानाबाद नगर :जिले में बढ़ते अपराध व लूट की घटना पर आक्रोश जताते हुए भाकपा माले ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के अच्छे दिन आ गये हैं. न्याय के साथ विकास, सुशासन तथा सामाजिक न्याय की सरकार में आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है. वहीं अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर की भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देकर बच निकल जा रहे हैं.
असुरक्षित महसूस कर रही है आम अवाम : माले
जहानाबाद नगर :जिले में बढ़ते अपराध व लूट की घटना पर आक्रोश जताते हुए भाकपा माले ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के अच्छे दिन आ गये हैं. न्याय के साथ विकास, सुशासन तथा सामाजिक न्याय की सरकार में आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है. वहीं अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. […]
भाकपा माले आम आदमी की ज्वलंत समस्याओं तथा अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करेगी. भाकपा माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा व नगर सचिव संतोष केसरी ने बैंक से जुड़ी लूट की तीन घटनाओं के पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली. माले नेताओं ने कहा कि नीतीश राज में अपराधियों की बहार है. सत्ता में बैठे नेताओं का संरक्षण अपराधियों को प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement