बजाज कंपनी को सौंपा गया निर्माण कराने का जिम्मा
Advertisement
दो विद्युत सब स्टेशनों का शिलान्यास आज
बजाज कंपनी को सौंपा गया निर्माण कराने का जिम्मा 33/11 केवीए के विद्युत सब स्टेशन की मिली है स्वीकृति गांवों में जल्द होगी बिजली की निर्बाध आपूर्ति जहानाबाद : गांव एवं टोलों में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में शुक्रवार को विद्युत पावर सब स्टेशनों का शिलान्यास किया जायेगा. […]
33/11 केवीए के विद्युत सब स्टेशन की मिली है स्वीकृति
गांवों में जल्द होगी बिजली की निर्बाध आपूर्ति
जहानाबाद : गांव एवं टोलों में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में शुक्रवार को विद्युत पावर सब स्टेशनों का शिलान्यास किया जायेगा. बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह मुख्य महाप्रबंधक एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत शिलान्यास करेंगे. स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विधायक श्री यादव ने बताया कि राज्य सरकार गांव एवं टोलों तक बिजली पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है.
इसी उद्देश्य के तहत जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के रतनी-फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत मुरहारा पंचायत की हमीनपुर एवं लाखापुर पंचायत के धाना डिहरी गांव में राज्य सरकार द्वारा 33/11 केवीए का विद्युत सब स्टेशन निर्माण कराने की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि उपकेंद्र का निर्माण कराने का जिम्मा बजाज कंपनी को सौंपा गया है. इन दोनों उपकेंद्रों को शीघ्र पूरा किया जायेगा. इसका लाभ रतनी प्रखंड क्षेत्र के तमाम गांवों के किसानों को मिलेगा. विधायक के अलावा राजद नेता छत्रधारी यादव, सुदय कुमार, भोली यादव, पूर्व प्रमुख सूर्यदेव सिंह, संजय यादव सहित अन्य कई नेताओं ने इसके लिए प्रधान सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement