17 जुलाई को जिले में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
Advertisement
स्वच्छ व कदाचारमुक्त होगी सिविल कोर्ट क्लर्क की परीक्षा : डीएम
17 जुलाई को जिले में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा परीक्षा केंद्र पर लगेगें जैमर और सीसीटीवी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर होगी पाबंदी वीक्षकों को किया गया प्रशिक्षित जहानाबाद नगर : 17 जुलाई को सिविल कोर्ट क्लर्क की परीक्षा होगी. जिले में 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा में आठ हजार से […]
परीक्षा केंद्र पर लगेगें जैमर और सीसीटीवी
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर होगी पाबंदी
वीक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
जहानाबाद नगर : 17 जुलाई को सिविल कोर्ट क्लर्क की परीक्षा होगी. जिले में 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा में आठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित कराने को लेकर वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में आयोजित प्रशिक्षण में डीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त होगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जायेगी.
परीक्षा केंद्रों पर जैमर के साथ ही सीसीटीवी लगाये जायेंगे ताकि परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ नहीं ले जायेंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्र के बाहर उनका सामान रखने की व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमीटरिक सिस्टम से बनायी जायेगी. डीएम ने वीक्षकों से कहा कि आप पर कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने परीक्षा से संबंधित जानकारी देने के साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताया. वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, डीपीओ एसएसए नीरज कुमार, अनिल कुमार ने भी वीक्षकों को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement