बाजार समिति प्रांगण से टाइगर मोबाइल के जवानों ने पकड़ा
Advertisement
देसी कारबाइन के साथ तीन गिरफ्तार
बाजार समिति प्रांगण से टाइगर मोबाइल के जवानों ने पकड़ा जहानाबाद : शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति परिसर में मंगलवार की शाम छापेमारी कर टाइगर मोबाइल फोर्स के जवानों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पास से एक देसी कार्रवाईन जब्त किया गया है. मौका पाकर एक युवक भागने में सफल हो गया. […]
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति परिसर में मंगलवार की शाम छापेमारी कर टाइगर मोबाइल फोर्स के जवानों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पास से एक देसी कार्रवाईन जब्त किया गया है. मौका पाकर एक युवक भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार युवकों में नोआंवा गांव का निवासी भोला कुमार, अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के खटांगी निवासी अभयानंद कुमार और करपी थाना क्षेत्र के ओड़बिगहा निवासी प्रवीण कुमार शामिल हैं. तीनों को नगर थाने में लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल तीनों युवक अपने को छात्र बता रहे हैं.
यह भी बता रहा है कि वे लोग राजाबाजार के विभिन्न मोहल्लों में अपने परिवार के साथ रहता है. इन लोगों के पास से मिले कारबाइन के संबंध में पुलिस तहकीकात कर रही है. प्राप्त खबर के अनुसार टाइगर मोबाइल के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार समिति प्रांगण में कुछ असामाजिक तत्व जूटे हैं. सूचना के आलोक में सशस्त्र जवानों ने बाजार समिति परिसर की घेराबंदी की. पुलिस को आते देख एक युवक तेजी से भाग निकला और उक्त तीन युवकों को पुलिस ने खदेड़कर धर दबोचा. इन लोगों के पास से एक थैला मिला है जिसमें कारबाइन रखा हुआ था.
उसमें कुछ अन्य सामान भी रखा हुआ है. तीनों युवकों के पास से मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. पुलिस इन बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है कि पकड़े गये लोगों का संबंध हथियार तस्करों से है या नहीं. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कारबाइन को देशी बताया है. फरार हुए युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement