27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में निकाला विरोध मार्च टॉपर्स घोटाले में शामिल नेताओं पर कार्रवाई की मांग की

जहानाबाद नगर : इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के काको मोड़ पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन से पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद भगत सिंह नगर से विरोध मार्च निकाला गया जो मुख्य मार्ग होते हुए काको मोड़ पहुंचा. पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते […]

जहानाबाद नगर : इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के काको मोड़ पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन से पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद भगत सिंह नगर से विरोध मार्च निकाला गया जो मुख्य मार्ग होते हुए काको मोड़ पहुंचा.

पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंनौस नेताओं ने कहा कि इंटर टॉपर्स घोटाले में प्रदेश के शिक्षा विभाग की कलई खोल दी है. सरकार दोषियों को परदे के पीछे से संरक्षण दे रही है. सत्ताधारी नेताओं पर किसी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है. वहीं पटना आर्ट्स कॉलेज में अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे छात्रों की बर्बर पिटाई व फर्जी मुकदमा पूरी तरह सरकार का तानाशाही कदम है.
बिहार की सरकार ने भी कैंपसों को छात्रों का कतलगाह बना दिया है. पटना आर्ट्स कॉलेज में पिछले चार वर्ष से सत्ता की नजदीकी की वजह से एक अयोग्य आदमी प्राचार्य बना हुआ है. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार छात्रों की आवाज दबाने पर अामादा हैं. सभा को जिला सचिव संतेाष केसरी, राज्य पार्षद योगेंद्र यादव, मुकेश पासवान, धीरज गुप्ता आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें