जहानाबाद (नगर) : जिले के इतिहास में सफलता की एक और दास्तान उस समय जुड़ गयी जब थलसेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग द्वारा लेफ्टिनेंट नीरज कुमार भारती को सितारे लगा कर भारतीय सेना में अफसर बनाया गया.
ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, गया में नीरज के पिता प्रो गिरिराज शर्मा एवं माता आशा शर्मा उस समय खुशी के आंसू में डूब गये जब उनका बेटा चार वर्षों की ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बन गया. शहर के होरिलगंज मुहल्ले के रहनेवाले नीरज भारती आरंभिक दिनों से ही मेधावी रहा है.