अनदेखी . नाले की दुर्गंध के बीच होकर गुजरते हैं लोग
Advertisement
मोहल्ले में लगा गंदगी का अंबार
अनदेखी . नाले की दुर्गंध के बीच होकर गुजरते हैं लोग जहानाबाद : नगर पर्षद अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 13 की स्थिति काफी गंभीर है. नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण मोहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुसलिम बहुल इलाके में अभी रमजान का महीना चल रहा है. लेकिन […]
जहानाबाद : नगर पर्षद अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 13 की स्थिति काफी गंभीर है. नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण मोहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुसलिम बहुल इलाके में अभी रमजान का महीना चल रहा है. लेकिन साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें बजबजाती नालियों से होकर प्रतिदिन आना जाना पड़ता है. बजबजाती नाली व सडांध बदबू से परेशान मोहल्लेवासी नगर पर्षद के पदाधिकारी से लेकर जन-प्रतिनिधि तक को दुहाई देते हैं.
उक्त वार्ड के अंतर्गत आने वाला मोहल्ला शेखआलम चक, फीदाहुसैन, न्यू मुहल्ला, सहित कई ऐसे जगह हैं जहां कूड़े व गंदगी का अंबार लगा है. कूड़े करकट के ढेर के बीच मोहल्ले के लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है. कूड़े के ढेर को सड़कों पर घूम रहे पशु खुरच-खुरच कर मुख्य रास्ता पर बिखरा देते हैं.
कूड़े-करकट के बिखरने से आमलोगों को काफी परेशानी होती है. कूड़े करकट से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास के लोगों को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने का डर सताते रहता है. मोहल्ले में वार्ड पार्षद द्वारा करीब 19 लाख की लागत से नाली, गली एवं पीसीसी का निर्माण कर कई योजनाओं को पूरा किया गया है. लेकिन मुख्य नाले की साफ-सफाई नहीं होने के वजह से मोहल्ले के छोटे-छोटे नालियों से गंदा पानी नहीं निकल पाता है. गंदा पानी नहीं निकलने से मोहल्ले की स्थिति नारकीय बनी रहती है. फीदाहुसैन रोड से गुजरे अलगना पइन में बने मुख्य नाले की साफ-सफाई नहीं होने से नाला जाम रहता है.
मुख्य नाला के जाम रहने पर मोहल्लेवासियों के घरों का गंदा पानी निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. उक्त मोहल्ले में नाली निकासी व ड्रेनेज की सबसे बड़ी समस्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई के लिए प्राइवेट एजेंसी को प्राधिकृत किया गया है. साफ-सफाई के नाम पर महीने में लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. लेकिन मोहल्ले की स्थिति जस की तस बनी है.
मोहल्ले में सफाई कर्मियों द्वारा झाडू नहीं लगाया जाता है. हालांकि कई चौक-चौराहों पर समरसेबल लगा कर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था आमलोगों के लिए प्रशासन द्वारा किया गया है. लेकिन कई जगहों पर मोहल्लेवासी अभी भी नल लगाने की आवश्यकता महसूस करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मलहचक पानी टंकी से आने वाला सप्लाइ वाटर में नाले का गंदा पानी आ रहा है. सप्लाई वाटर में नाले का गंदा पानी आने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
सप्लाई के पानी में आता है नाले का गंदा पानी
सप्लाई के पानी में नाले का गंदा पानी आ रही है. गंदा पानी आने से गरमी के दिनों में पेयजल के लिए मोहल्ले के लोगों को भटकना पड़ रहा है
मो. नसीम मुस्तफा
पहले की अपेक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है. मोहल्ले में स्थानीय लोगों के नाली, गली निकासी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है. प्रशासन को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए
मो. जिआउरहमान
नाली का बुरा हाल है. नगर पर्षद के पदाधिकारी द्वारा मोहल्ले की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है. चारों तरफ गंदगी का अंबार है. सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं
मो. शहनवाज अंसारी,
बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. बिजली कटते ही लोग बेचैन हो जाते हैं. मोहल्ले में मिट्टी तेल का भी वितरण नहीं किया जाता है. आम लोगों की परेशानी धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है
मो. चांद
जनता की समस्याओं के लिए प्रमुखता के तौर पर हमेशा प्रयास कर संघर्ष करते रहें हैं. नगर पर्षद की तरफ से आम लोगों की सुविधा के लिए एलइडी बल्ब मोहल्ले में लगाने की व्यवस्था की गयी है. चौक-चौराहों पर पेयजल के लिए नल लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
रमजान के महीने में साफ-सफाई के लिए नगर पर्षद के पदाधिकारी को सूचित कर सुदृढ़ व्यवस्था करने की मांग की गयी है. अलगना पइन के साफ-सफाई नहीं होने से नाला जाम की समस्या रहती है.
मो इकबाल,वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement