जहानाबाद (सदर) : गुरुवार को बिजली-पानी को लेकर शहरी क्षेत्र में दिन भर कोहराम मचा रहा. एरकी पावर सब स्टेशन में 33 हजार वोल्ट के जर्जर तार बदलने तथा पुरानी बिल्डिंग से कंट्रोल रूम को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा था, जिसके कारण शहरी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. लगातार आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण प्राय: सभी घरों में टंकी का पानी समाप्त हो गया था तथा लोग चापाकल पर से पानी भर कर काम चला रहे थे. वहीं, भीषण गरमी में बिजली नहीं रहने के कारण सभी लोग बेहाल रहे.
जिन घरों में इनवर्टर था कुछ देर तक राहत उन्हें जरूर मिली, पर लगातार आठ घंटाें से बिजली गुल रहने की वजह से घरों में लगा इनवर्टर भी जबाब दे गया तथा लोग अपने ही घरों में गरमी से कुम्भलाते रहे. वहीं, बिजली नहीं रहने के कारण बाजारों में दिन भर जेनेरेटर चलने की आवाज सुनाई देती रही.
शाम को जब बिजली आयी तब जाकर शहरवासियों ने राहत की सांस ली. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि 33 हजार वोल्ट के जर्जर तार को बदलने का काम तथा कंट्रोल रूम को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट करने का काम चल रहा था जिसके कारण दिन भर शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित थी. कार्य पूरा होते ही शाम में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.