31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लत के आगे बेबस दिखते हैं लोग

स्टेटस मेंटेन करने के लिए करते हैं घातक पदार्थों का सेवन विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले में कई तरह के कार्यक्रमों का हुआ आयोजन जहानाबाद : तंबाकू से होने वाली कई तरह के बीमारियों से आम लोग अवगत हैं. फिर भी वह खैनी, पान सिगरेट, बीड़ी जैसे घातक पदार्थों का सेवन करने से बाज […]

स्टेटस मेंटेन करने के लिए करते हैं घातक पदार्थों का सेवन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले में कई तरह के कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जहानाबाद : तंबाकू से होने वाली कई तरह के बीमारियों से आम लोग अवगत हैं. फिर भी वह खैनी, पान सिगरेट, बीड़ी जैसे घातक पदार्थों का सेवन करने से बाज नहीं आते हैं. हालांकि तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों व नुकसान के बारे में जिला प्रशासन से लेकर कई स्वयंसेवी संस्था द्वारा लोगों के हित में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन तंबाकू सेवन करने की आदत से लाचार लोग सब कुछ जानते हुए भी लत के आगे विवश हो हानिकारक पदार्थ का सेवन करते हैं.
कई लोग तो अपना स्टेटस मेंटेन करने के लिए भी पान, सिगरेट जैसे जानलेवा घातक पदार्थ का सेवन करते है. जिले के अरवल मोड़ अस्पताल मोड़. स्टेशन, गया मोड़ सहित कई ऐसी जगह हैं जहां शाम के समय शहर के कई सफेदपोश बुद्धिजीवियों का जमावड़ा लगता है. और घंटों सिगरेट, खैनी का दौर चलता रहता हैं. हैरतअंगेज बात यह है कि सबकुछ जानते हुए पढ़े लिखे लोग जब अपने जीवन के प्रति सजग नहीं दिखते हैं तो अनपढ़ लोगों की बात ही कुछ और है. विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर जिले में मंगलवार को कार्यालय व कई शिक्षण संस्थानों में समारोह आयोजित कर जागरूकता व तंबाकू से होने वाले हानि से लोगों को अवगत कराया गया. एवं तंबाकू नहीं खाने की शपथ दिलायी गयी.
छोटे बच्चे व युवाओं में देखा-देखी लगती है आदत : छोटे बच्चों व युवाओं में खासकर उनके दोस्त व साथ रहने वाले लड़के की देखा -देखी में तंबाकू की लत लग जाती है. खैनी, पान, सिगरेट की आदत लग जाने पर बाद में वह उनके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें