जहानाबाद (सदर) : देश के जाने-माने उद्योगपति डायमंड एंड जेम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं एगलोमेड दवा कंपनी के अध्यक्ष शर्मानंद शर्मा का निधन मंगलवार को मुंबई में हो गया. वे पिछले दो सालों से बीमार चल रहे थे. शर्मा मूल रूप से घोसी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहनेवाले थे. तीन भाइयों में वे दूसरे स्थान पर थे. वे बचपन से ही काफी मेधावी थे. स्कूली शिक्षा हाइस्कूल,
ओकरी में पूरी करने के उपरांत धनबाद माइनिंग कॉलेज में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसके बाद एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के मुख्य अभियंता बन गये. बाद में हिन्दुस्तान डायमंड कंपनी लिमिटेड के वे पहले अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बने. बाद में नौकरी से इस्तीफा देकर खुद उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया तथा कम समय में ही उन्होंने डायमंड एंड जेम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा एगलोमेड दवा कंपनी खोल दी.
वे देश के पहले निजी स्पेशल इकोनॉमिक जोन, सचीन, सूरत के निर्माता थे. वे मूलत: माइनिंग इंजीनियर थे, मगर उनके नाम के साथ डायमंड मैन (हीरा पुरुष) संसाधन विकासक, जनसेवक, विचारक और लेखन के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे. उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे इंडियन डायमंड इंडस्ट्रियल पार्क (सूरत) जेम स्टोन इंडस्ट्रियल पार्क, जयपुर और हल्द्वानी जेम पार्क आदि की स्थापना की. उन्होंने अपने पैतृक गांव गोविंदपुर में एक चीनी मिल खोली थी.
83 वर्षीय उद्योगपति शर्मानंद शर्मा अपने पीछे दो पुत्र अशोक शर्मा एवं प्रवीण शर्मा तथा दो पुत्री नीलम सिंह एवं रेणु शर्मा को छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में बुधवार को किया गया. इन्होंने जताया दुख उद्योगपति शर्मानंद शर्मा के निधन पर देश के नामचीन उद्योगपति अल्केम लेबोरेटिज के चेयरमैन संप्रदा सिंह, कैचेट फार्मा के निदेशक सतीश कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. शर्मा अल्केम लेबोरेटिज के चेयरमैन संप्रदा सिंह के अपने ममेरे भाई भी थे. उनके निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है.