खौफजदा . घनी आबादी वाले मकानों के बीच से हाइ टेंशन तार गुजर रहे हैं
Advertisement
शहर में पग-पग पर है जर्जर तारों से खतरा
खौफजदा . घनी आबादी वाले मकानों के बीच से हाइ टेंशन तार गुजर रहे हैं जहानाबाद सदर : जर्जर विद्युत तार की वजह से जिले में एक माह के दौरान अगलगी की कई घटनाएं हो चुकी है. जर्जर विद्युत के तार टूट कर खेत में गिर जाने तथा फॉल्ट लगने से उससे उठ रही चिनगारी […]
जहानाबाद सदर : जर्जर विद्युत तार की वजह से जिले में एक माह के दौरान अगलगी की कई घटनाएं हो चुकी है. जर्जर विद्युत के तार टूट कर खेत में गिर जाने तथा फॉल्ट लगने से उससे उठ रही चिनगारी ने कई घरों को तबाह कर दिया है.
एक सप्ताह पूर्व मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के चंधरिया तथा मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के पलैया में घटी अगलगी की घटना बिजली के जर्जर तार की वजह से घटी. जर्जर बिजली के तार से घटी अगलगी की घटना तो महज उदाहरण स्वरूप है. जिले में ग्रामीण इलाके में आज भी कई जगहों पर जर्जर बिजली तार से विद्युत प्रवाहित हो रही है. कई जगहों पर तो बिजली के तार लटका रहता है जो हमेशा हादसे का आमंत्रण दे रहा है.
बचाव के उपाय : जिस जगह से 33 हजार एवं 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार प्रवाहित हो रही है उस जगह पर मकान कम से कम पंद्रह फीट दूर हट कर बनायें तथा नीचे में ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखें. अगर पेड़ पौधे की टहनी फैल गया हो तो टहनी की छटनी अवश्य करा दें. साथ ही अगर फॉल्ट लगता है या फिर तार जर्जर होकर लटक जाये तो इसकी सूचना बिजली विभाग को अवश्य दें.
मुआवजा देने का प्रावधान:
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का प्रावधान बिजली विभाग की गलती से अगर करेंट लगने से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो बिजली विभाग मृतक व्यक्ति के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा देती है.
और अगर दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उस व्यक्ति को डॉक्टर की रिपोर्ट पर विभाग द्वारा 25 हजार रुपये देने का प्रावधान है.
जरा-सी भी तेज हवा चलती है तो किसी इनसान या जानवर की जान सांसत में हो जाती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement