स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर महिला यात्री का काट रही थी बैग
Advertisement
पॉकेटमारी करती रंगे हाथ धरायीं दो लड़कियां
स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर महिला यात्री का काट रही थी बैग दो मोबाइल फोन व रुपये हुए बरामद जहानाबाद : स्टेशन के प्लेटफऍर्म नंबर दो पर अपराह्न करीब एक बजे दो लड़कियों को रेल पुलिस ने पॉकेटमारी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पकड़ी गयी लड़कियां एक महिला यात्री का बैग काट कर उसमें […]
दो मोबाइल फोन व रुपये हुए बरामद
जहानाबाद : स्टेशन के प्लेटफऍर्म नंबर दो पर अपराह्न करीब एक बजे दो लड़कियों को रेल पुलिस ने पॉकेटमारी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पकड़ी गयी लड़कियां एक महिला यात्री का बैग काट कर उसमें रखे मोबाइल लेकर भागने की कोशिश कर रही थी. लेकिन ऐन मौके पर हल्ला हो गया और दोनों लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरती कुमारी और पूजा कुमारी बंगाल के पुरूलिया थानांतर्गत बलरामपुर गांव की रहने वाली है.
फिलहाल वह बेला स्टेशन के समीप रहती है. रेल पुलिस के अनुसार ये लड़कियां खाना बदोस परिवार की हैं जो ट्रेनों में उचक्कागिरी का काम करती है. उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक हजार रुपये बरामद किये गये हैं. रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला किस्कु और रेल पुलिसकर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन और रुपये किसी यात्री का है जिसे इन दोनों लड़कियों ने पॉकेट मार कर उड़ाया था.
खबर के अनुसार बभना गांव की निवासी इंद्रामति देवी नामक एक महिला यात्री अपराह्न करीब एक बजे पैसेंजर ट्रेन के आने पर उस पर सवार हो रही थी इसी दौरान भीड़ के बीच दोनों लड़कियां ब्लेड से महिला यात्री का बैग काट दिया. उसमें रखे एक मोबाइल फोन को निकाल लिया. इसकी भनक यात्री को लग गयी. और वह शोर मचाने लगी. सूचना पाकर रेल पुलिस वहां पहुंच गयी और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. महिला के मोबाइल फोन को सुपुर्द कर दिया गया है जबकि पुछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उसके पास से बरामद दो अन्य मोबाइल और रुपये उसने किसी यात्री से उड़ाये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement