जहानाबाद नगर : सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राजाबाजार रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है. अपने पत्र में डाॅ. ठाकुर ने उल्लेख किया है कि भाजपा नेत्री इंदू कश्यप के नेतृत्व में 17 अप्रैल को धरना का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. धरना के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित एनएच 83 एवं एनएच 110 को जोड़ने वाली सड़क पर अवस्थित रेलवे पुल से छह जिलों की आबादी प्रभावित होने की बात कही गयी थी. इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर इस समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया गया है.
वहीं डाॅ. ठाकुर ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर जहानाबाद से कोलकता और नयी दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने तथा कोर्ट हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने का अनुरोध किया है. डाॅ. ठाकुर ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाते हुए एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, गरीबों को व्यवसाय के लिए बैंक से ऋण दिलवाने, नल द्वारा घर-घर में जल पहुंचाने, शहर को जाम मुक्त बनाने तथा राजाबाजार में पुलिस चौकी एवं चलंत पुलिस दल द्वारा गश्त कराने की मांग की है.