जहानाबाद (नगर) : जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए बुधवार को एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने कमान संभाली है. शहर के अरवल मोड़ के समीप उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया तथा कई वाहन चालकों का चालान काटा गया. ओवरटेक करनेवाले तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी का परिचालन करनेवालों से जुर्माने की वसूली की गयी.
साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया. उन्हें बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर ही सुरक्षित परिचालन किया जा सकता है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करनेवाले, बीच सड़क पर वाहन रोक कर यात्री को चढ़ाने-उतारने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माने की वसूली की गयी. उन्हें हिदायत दी गयी कि आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि लग्न के कारण इन दिनों सुबह से शाम तक शहर में जाम की समस्या बनी रहती है.
जाम के कारण आम यात्रियों के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी आने-जाने में परेशानी होती है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहनों का परिचालन किये जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है.