जहानाबाद (नगर) : नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने के लिए 27 से 30 अप्रैल तक अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान दो दिन आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बच्चों को यह खुराक पिलायी जायेगी, जबकि अन्य दो दिन घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलायी जायेगी. इस अभियान के तहत करीब डेढ़ लाख बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी.
अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों की अलग सूची बनायी गयी, वहीं एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों की अलग सूची बनायी गयी. इन सभी बच्चों को खुराक पिलायी जायेगी. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी आदि शामिल थे.