जहानाबाद नगर : बगैर बोर्ड लगाये तंबाकू पदार्थों की बिक्री करने वाले तथा प्रतिबंधित गुटखा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत 11 दुकानों में छापेमारी की गयी तथा उन दुकानों से जुर्माने की वसूली की गयी.
छापेमारी के दौरान हालांकि कई दुकानदार भागने में सफल रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि दुकान में बिना बोर्ड लगाये तंबाकू पदार्थ की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. सोमवार को कोटपा के तहत चलाये गये अभियान की शुरुआत अस्पताल मोड़ से हुई.
यहां दो दुकानों में छापेमारी किये जाने के उपरांत अरवल मोड़, उंटा मोड़, स्टेशन, बस स्टैंड, काको मोड़, आदि स्थानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित गुटखा बेचने वाले तथा दुकान में बिना बोर्ड लगाये तंबाकू पदार्थ की बिक्री करने वाले से कोटपा के तहत जुर्माने की वसूली की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा तथा प्रतिबंधित गुटखा बेचने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.