जहानाबाद : छपरा स्थित सिविल कोर्ट में सोमवार को महिला मानव बम विस्फोट की घटना के बाद जहानाबाद व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सोमवार को पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में गये पुलिसकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर के साथ घंटों न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली. परिसर के विभिन्न स्थानों को चेक किया गया. छपरा में हुई घटना के बाद यहां व्यवहार न्यायालय के गेट पर चेकिंग की गयी.
चेक करने के बाद ही किसी भी आम व्यक्ति को न्यायालय परिसर में जाने की इजाजत दी गयी. वैसे तो जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा के लिहाजन कोई तगड़ा प्रबंध नहीं हैं. सुरक्षा के तौर पर वहां एक पुलिस अधिकारी और छह सशस्त्र बलों की तैनाती है. इन्हीं के जिम्मे पूरे सिविल कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेवारी है. आम तौर पर यह देखा गया है. कि किसी भी दिन न्यायालय के गेट पर किसी भी मुकदमे के पैरवीकार या गवाह व अन्य लोगों की कोई जांच नहीं होती.
लेकिन छपरा सिविल कोर्ट परिसर में महिला मानव बम विस्फोट की घटना के बाद जहानाबाद में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गयी. परिसर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी चौकस हो गये न्यायालय के गेट पर हर व्यक्ति की चेकिंग की गयी. इसके बाद ही सामान्य स्थिति रहने पर उन्हें अंदर जाकर अपने-अपने मुकदमे की पैरवी करने की इजाजत दी गयी.