माओवादी संगठन से रहा है पुराना संबंध
Advertisement
पूर्व एरिया कमांडर गिरफ्तार मोस्टवांटेड कमलेश राम की वर्षों से थी तलाश
माओवादी संगठन से रहा है पुराना संबंध घोसी, हुलासगंज, काको व नालंदा जिले के हिलसा क्षेत्र में रहा है सक्रिय 10 वर्षों से पुलिस कर रही थी तलाश पूर्व एरिया कमांडर कमलेश राम को पुलिस विगत 10 वर्षों से तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत था. पूर्व में वह पुलिस के […]
घोसी, हुलासगंज, काको व नालंदा जिले के हिलसा क्षेत्र में रहा है सक्रिय
10 वर्षों से पुलिस कर रही थी तलाश
पूर्व एरिया कमांडर कमलेश राम को पुलिस विगत 10 वर्षों से तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत था. पूर्व में वह पुलिस के साथ हाथा-पाई कर भागने में सफल हो गया था. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह चैती पीपर गांव स्थित अपने घर आया हुआ है. सूचना पाते ही एसएसबी के जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गयी. नाटकीय ढंग से उसकी गिरफ्तारी हुई.
कुछ पुलिस अफसर सादे लिबास में गांव में गयेए और उसकी पहचान कर निर्धारित कोडके आधार पर जवानों के द्वारा गांव की चौतरफा घेराबंदी की गयी. वह भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा.
जहानाबाद : पंचायत चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा नक्सलियों, अपराधियों और फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे विशेष छापामारी अभियान में शनिवार की रात घोसी थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसएसबी के जवानों के साथ घोसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के चैती पीपरा गांव में छापेमारी कर मोस्ट वांटेड अपराधी और भाकपा (माओवादी ) संगठन के पूर्व एरिया कमांडर कमलेश राम को नाटकीय ढंग से धर दबोचा.
पूछताछ के दौरान पुलिस को उससे कई अहम जानकारियां मिली है. जिसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. घोसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार और एसएसबी मखदुमपुर कैंप के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, जीएन पाठक और आरके मिश्रा सहित बड़ी संख्या में घोसी थाने की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान छापेमारी में शामिल थे.
माओवादी कमांडर प्रदुमन शर्मा का है करीबी: गिरफ्तार कमलेश राम भाकपा (माओवादी) संगठन के मगध जोन के प्रभारी प्रदुमन शर्मा का काफी करीबी रहा है. घोसी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि कमलेश उसका दाहिना हाथ रहा है. उसके निर्देश पर कई कांडों में संलिप्ता रही है. घोसी थाने में उसके विरुद्ध तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा हिलसा (नालंदा) थाना में दर्ज उग्रवादी मामले में वह आरोपित है. मोस्टवांटेड इस नक्सली की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. बताया गया है कि जहानाबाद जिले के घोसी, हुलासगंज और काको के अलावा नालंदा जिले के हिलसा और अन्य थाना क्षेत्रों में पूर्व के वर्षों से नक्सली गतिविधियों में काफी सक्रिय रहता था. माओवादी संगठन के पूर्व पीपूल्सवार ग्रुप में एरिया कमांडर के रूप में उसकी सहभागिता रही है.
पंचायत चुनाव में दबदबा कायम करने की थी योजना : खबर के अनुसार होनेवाले पंचायत चुनाव में दबदबा कायम करने और अशांति मचाने की उसकी योजना भी पुलिस के अनुसार घोसी,हुलासगंज और काको प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों उसकी सक्रियता बढ़ी हुईथी.
बताया गया है कि अपने कुछ चहेते के लिए वह इलाके में दबदबा कायम कर दहशत फैलाने की जुगत भिड़ा रहा था. लेकिन ऐन मौके पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली.त्वरित कार्रवाई हुई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके घर और कुछ संदिग्ध ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी लेकिन किसी तरह का हथियार या अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement